अब Google पहचानेगा फैमिली मेंबर्स की आवाज, ऐसे करेगा काम

गूगल असिस्टेंट अपने यूजर्स के लिए आए दिन कोई न कोई नए फीचर लाता रहता है। इसी लिस्ट में अब नया फीचर शामिल हो गया है। जिसमे आपने परिवार के छह लोगों की आवाज गूगल असिस्टेंट फॉलो कर सकेगा। दरअसल, फीचर गूगल असिस्टेंट की सपोर्टिंग डिवाइस स्मार्ट स्पीकर्स और स्मार्ट डिस्प्ले की मदद से काम करेगा।


ऐसे करेगा काम

जानकारी के मुताबिक, गूगल ने अपने गूगल असिस्टेंट में नया Voice Match (वॉइस मैच) फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए गूगल असिस्टेंट अब आपके परिवार के लोगों की आवाज पहचानेगा और यह भी बताएगा कि कौन बात कर रहा है। यह फीचर गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट करने वाली सभी डिवाइसेस जैसे- स्मार्ट स्पीकर या स्मार्ट डिस्प्ले में जल्द ही काम करने लग जाएगा।


Also read: अब एक Whatsapp अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइस में कर सकेंगे इस्तेमाल, मल्टी डिवाइस फीचर लॉन्च करने की तैयारी


छह लोगों की आवाज कर सकेंगे लिंक

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पहले गूगल असिस्टेंट को अपनी आवाज की पहचान करवानी होगी। इसके बाद घर के हर सदस्य को पर्सनलाइज्ड रिजल्ट जैसे- कैलेंडर रिमाइंडर, ऑफिस के रास्ता का ट्रैफिक आदि मिल सकेंगे।


आपको बता दें कि गूगल के Voice Match फीचर के जरिए ज्यादा से ज्यादा 6 लोगों की आवाज को लिंक किया जा सकता है।  बता दें कि यह फीचर उन लोगों के लिए बड़े काम का साबित होगा जिनकी डिवासेस का इस्तेमाल घर या ऑफिस में दूसरे लोग भी करते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )