आरजेडी नेता (RJD)और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (lalu Prasad yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक चौंकाने वाला पोस्ट किया। इस पोस्ट में वह एक युवती के साथ नजर आ रहे थे और उन्होंने दावा किया कि वह पिछले 12 वर्षों से उस युवती के साथ रिश्ते में हैं।
फेसबुक पोस्ट पर लिखा
तेजप्रताप ने लिखा,’मैं तेजप्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में जो मेरे साथ नजर आ रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और प्यार करते हैं। हम दोनों रिलेशनशिप में हैं।’ उन्होंने आगे कहा,मैं यह बात बहुत समय से आप सभी से साझा करना चाहता था, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसलिए आज इस पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात रख रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आप सभी मेरी भावनाओं को समझेंगे।
Also Read- लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने राबड़ी और तेज प्रताप से किए ये गंभीर सवाल
2018 में हुई थी तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी
तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से 12 मई 2018 को बड़ी धूमधाम से हुई थी। हालांकि शादी के महज एक साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐश्वर्या ने आरोप लगाए कि उनकी सास राबड़ी देवी ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि राबड़ी आवास में गार्ड ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनका फोन छीन लिया गया। इस घटना के बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपनी पत्नी और परिवार के साथ राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था। तब से यह विवाद लगातार जारी है और तलाक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।