तेजप्रताप के माथे पर लगा था ‘बैंडेज’, बोले- मैं तो हूं ‘कृष्ण’ लेकिन ऐश्वर्या मेरी ‘राधा’ नहीं

रांची के रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे लालू प्रसाद यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। छह महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे लालू यादव के बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दे डाली है। तेजप्रताप ने 12 मई 2018 को ऐश्वर्या से शादी की थी।

 

तेज प्रताप के माथे पर लगा था बैंडेज

बीते शुक्रवार को तेजप्रताप यादव ने पटना के फैमिली कोर्ट में एकतरफा तलाक के लिए अर्जी दाखिल की। तेजप्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा के मुताबिक, हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13ए के तहत तलाक मांगा गया है।

 

Also Read: देवरिया बालिका कांड: SIT जाँच में चौंकाने वाला खुलासा, यूपी पुलिस के दावे निकले खोखले

 

यशवंत कुमार ने बताया कि इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एकतरफा तरीके से तलाक मांग सकता है। उनका कहना है कि इससे ज्यादा जानकारी मैं नहीं दे सकता। मुझे मेरे मुवक्किल ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच सामंजस्य नहीं है और इसलिए वे तलाक चाहते हैं।

 

Also Read: शारदा यूनिवर्सिटी से लापता कश्मीरी छात्र बना ISIS आतंकी, सामने आया पोस्टर-ऑडियो

 

वहीं, फैमिली कोर्ट से निकलते वक्त तेजप्रताप यादव से जब पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की, तो उनके माथे पर बैंडेज लगा हुआ देखा गया। बैंडेज देखकर ऐसा लगता है कि उनके सिर पर किसी तरह की चोट लगी हो। हालांकि, तेजप्रताप ने इस दौरान पत्रकारों से किसी भी तरह की बातचीत करने से इंकार कर दिया। तेजप्रताप वहां से सीधे रांची के लिए निकल गए।

 

तेजप्रताप ने कहा- मैं कृष्ण हूं लेकिन ऐश्वर्या मेरी राधा नहीं

बताया जा रहा है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच बनती नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या पिछले चार महीने से अपने पिता के घर पर ही रह रही हैं। वहीं तेजप्रताप का कहना है कि मैं कृष्ण हूं लेकिन ऐश्वर्या मेरी राधा नहीं हैं। उनका कहना है कि मैं अब घुट—घुटकर नहीं जीना चाहता। इसीलिए मैंने तलाक की अर्जी दाखिल की है।

 

Also Read: महिला सिपाही की मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

 

बता दें कि लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राजद के ही विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं। इन दोनों की शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित कई पार्टी के नेता शामिल हुए थे।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )