भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिपप्णी के बाद अब तेलंगाना (Telangana) में बीजेपी विधायक टी राजा (BJP MLA T Raja) को सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। वहीं, टी राजा का कहना है कि वीडियो में मैंने किसा का नाम नहीं लिया है। मेरे खिलाफ केस और एफआईआर क्यों दर्ज कराई गई है।
बीजेपी विधायक ने गिरफ्तारी से पहले कहा था कि वह एक और वीडियो जारी करेंगे। दरअसल, इस विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे थे और गिरफ्तारी की मांग जोरों-शोरों से उठ रही थी। टी. राजा ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। उस बयान के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्से में हैदराबाद में भारी संख्या में सड़कों पर आ गए।
सोमवार देर रात से हैदराबाद में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए। भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए टी राजा की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने टी राजा के बयान की तुलना पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से की। जिसके बाद मंगलवार यानी आज सुबह टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, टी. राजा के खिलाफ पैगम्बर पर कथित टिप्पणी को लेकर कई शिकायतें दर्ज की गई थीं। उनके खिलाफ दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मीरचौक पुलिस थानों के बाहर भारी संख्या में लोग शिकायत करने पहुंचे थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि राजा ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, उन्हें ठेस पहुंचाई है।
दरअसल, बीजेपी विधायक टी. राजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, इसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी। उस टिप्पणी के बाद से ही सोमवार रात को पुलिस कमिश्मनर के आफिस के सामने और शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये। प्रदर्शनकारी टी राजा की गिरफ्तार की मांग पर अड़ गये। इसी वीडियो में टी. राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को लकर भी टिप्पणी की थी।
दबीरपुरा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ IPC की 295(a), 153(a) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में से भी कई लोगों को हिरासत में लिया है। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ऑफिस, डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस और पुराने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।