UP: माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की 8 राज्यों में तलाश, बार-बार बदल रहा लोकेशन, पुलिस की 7 टीमें दे रहीं दबिश

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का बेटे व मऊ सदर सीट से सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस तलाश रही है। इसके लिए सात स्पेशल टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अब्बास की तलाश में एक महीने से 8 राज्यों में दबिश दे रही हैं, लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस टीम की मॉनिटरिंग एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव कर रहे हैं।

अब्बास के खिलाफ महानगर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

दरअसल, अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लिए एमपी एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने वारंट जारी किया था। उसके खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि महानगर पुलिस को पूर्व में सूचना दिए बिना ही अब्बास अंसारी ने लखनऊ से जारी डबल बैरल बंदूक के लाइसेंस को नई दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करा लिया था।

Also Read: गाजियाबाद के शख्स ने BJP सांसद महेश शर्मा को दी धमकी, फेसबुक लाइव में बोला- कितनी भी सिक्योरिटी में रह लें, मारकर रहूंगा

इस मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर थाने में 2019 में तत्कालीन इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव के मुताबिक, अब्बास की तलाश में लखनऊ समेत कई जनपदों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। कई टीमें लगाई गईं, पर उसका कुछ पता नहीं चला।

बार-बार लोकेशन बदल रहा अब्बास अंसारी

एडीसीपी उत्तरी अनिल यादव ने बताया कि विधायक अब्बास अंसारी लगातार लोकेशन बदल रहा है। पिछले कुछ दिनों में उसकी लोकेशन दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, उत्तराखंड, पंजाब व छत्तीसगढ़ में मिली। इसी आधार पर सात टीमों का गठन किया गया है जो इन राज्यों में दबिश दे रहीं हैं। संबंधित राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि अब्बास को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )