जम्मू कश्मीर में RSS नेता पर आतंकी हमला, गार्ड की मौत

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने आरएसएस नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) का हथियार छीन लिया और उसकी गोलीमार कर हत्या कर दी. इस हमले में आरएसएस नेता घायल हो गए.



अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने एक अस्पताल में पहुंचे आरएसएस नेता चंद्रकांत को मिले एक पीएसओ से उसका हथियार छीन लिया. उन लोगों ने आरएसएस नेता पर गोलियां चलाईं. इस घटना में पीएसओ की मौत हो गई जबकि चंद्रकांत को मामूली चोटें आईं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ नेता घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.


इसके अलावा शनिवार को ही सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. राष्ट्रीय राइफल्स की उग्रवाद रोधी इकाइयों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूहों ने परगुची गांव के बाग क्षेत्र में एक खोज अभियान के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था.


Also Read: जाति-धर्म संबंधित भाषणों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )