राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से पकड़े गए आतंकवादी मोहम्मद शाहनवाज आलम (Terrorist Mohammad Shahnawaz Alam) को लेकर 24 घंटे के भीतर ही कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इंजीनियर की डिग्री हासिल करके दहशतगर्दी की राह पर निकला शाहनवाज आलम देशभर में कई अहम ठिकानों पर आतंकवादी हमले की प्लानिंग कर रहा था। झारखंड में पैदा हुए शाहनवाज ने पुणे से इंजीनियरिंग की। वहीं, उसके तार यूपी समेत देश के कई राज्यों से जुड़े हैं। उसने अलीगढ़ में एक हिंदू लड़की को फंसाकर उसका धर्मांतरण कराया और फिर निकाह कर लिया। शहनवाज ने ब्रेनवॉश कर बसंती उर्फ मरियम को भी अपने खतरनाक मंसूबों में शामिल कर लिया था।
अलीगढ़ की बसंती को कबूल करवाया था इस्लाम
शाहनवाज ने 2022 में अलीगढ़ की बसंती पटेल को मरियम बनाकर उससे लव मैरिज की। निकाह से पहले उसने बसंती को इस्लाम कबूल करवाया। एजेंसियों की मानें तो मरियम भी शाहनवाज का साथ दे रही थी। हालांकि, मरियम की भूमिका क्या थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, वह फरार चल रही है। उसने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। वहीं, शाहनवाज की बहन भी फरार चल रही है। पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस तरह बसंती शाहनवाज के चंगुल में फंसी और किस हद तक उसकी साजिशों में शामिल थी।
Also Read: मुरादाबाद: हलाला के नाम पर जेठ-ननदोई ने किया रेप, दहेज के लिए शौहर ने दिया था तीन तलाक, केस दर्ज
पुलिस को पता चला है कि मरियम भी शाहनवाज के कुछ जगहों पर गई थी। वहीं, शाहनवाज पाकिस्तान के अपने आकाओं को इंटरनेट कॉलिंग या चैट एप्लिकेशन के जरिए संपर्क करता था, लेकिन अपने कई करीबी लोगों से वह डायरेक्ट मोबाइल पर बात करता था। उसके फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच में कुछ ऐसे ही संदिग्ध नंबरों का पता चला है।
शाहनवाज उर्फ शैफी हजारीबाग जिले के पेलावल इलाके का रहने वाला है। पेलावल शहर से सटा हुआ इलाका है। वह मूलरूप से चतरा जिले का निवासी है। उसने बेंगलुरु से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। शाहनवाज के पिता हजारीबाग के एक उर्दू मिडिल स्कूल से प्रधानाध्यापक पद से रिटार्यड हैं। उनके जानने वालों की मानों तो वह काफी सीधे-सादे शख्स हैं।
अक्षरधाम व अयोध्या में बड़े धमाके की थी साजिश
बता दें कि दो महीने से ज्यादा समय तक निगरानी और उत्तर भारत में 200 जगहों पर छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। आतंकी मोहम्मद शाहनवाज आलम और उसके दो साथी गिरफ्तार किए गए। इनका कनेक्शन आईएसआईएस से प्रेरित मॉड्यूल से है।
पुलिस ने दावा किया है कि यह मॉड्यूल आने वाले त्योहारों से ठीक पहले दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और अयोध्या में बड़ा विस्फोट करने की साजिश रच रहा था। मुंबई का छाबड़ हाउस भी इनका टारगेट था। पता चला है कि 26/11 हमले से भी बड़ी साजिश रची जा रही थी। ये पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे और देश में हमले के लिए रेकी भी कर चुके थे।
शाहनवाज पर 3 लाख का था इनाम
आलम मोस्ट-वॉन्टेड लिस्ट में था और एनआईए ने पुणे से भागने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि आलम और उसके सहयोगी- अरशद वारसी और मोहम्मद रिजवान अशरफ इंजीनियर हैं। हैरानी की बात तो यह है कि आतंकी गतिविधियों में शामिल वारसी इस समय जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पीएचडी कर रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )