Gandhi Jayanti 2024: गांधी जयंती पर पढ़े उनके 10 अहिंसावादी सन्देश जिसे पढ़कर आपके विचार बदल जायेंगे

Gandhi Jayanti 2024: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर मोहनदास करमचंद गांधी की  जयंती पर उनकी विचारधारा को आज भी याद किया जाता है. आजादी की लड़ाई में उनका योगदान भारत को स्वंतत्र कराने में भी विशेष महत्तव है.महात्मा गांधी एक राष्ट्रीय प्रतीक थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के लिए संघर्ष का नेतृत्व किया था. एक आदमी की तरह उन्होंने आम भारतीय की तरह अपना पूरा जीवन जिया और अपनी विचारधारा से सबको प्रेरित किया. अंहिसा और लोगों से न नफरत करना उनकी विचारधाराओं में सबसे बढ़कर था. गांधी जयंती के मौके पर आज हम उनके ऐसे ही कुछ विचार आपतक पहुंचा रहे हैं जिन्हें पढ़कर आपको अपने काम और सच्चाई के रास्ते पर बढ़ने के लिए हौसला देंगे.

Related image

1. A coward is incapable of exhibiting love; it’s the right of the brave.

Image result for gandhi ji images

2. मनुष्य अक्सर वह बन जाता है जिसपर उसे भरोसा होता है. अगर मैं खुद से कहता रहूं कि मैं एक निश्चित काम नहीं कर सकता, तो यह संभव है कि मैं इसे करने में वास्तव में असमर्थ हो जाऊं. इसके विपरीत, अगर मुझे विश्वास है कि मैं इसे कर सकता हूं, मैं निश्चित रूप से इसे करने की क्षमता हासिल करूंगा, भले ही मुझे शुरुआत में इसे करने में दिक्कत हो.

Related image

3. सबसे पहले वे आपको अनदेखा करेंगे, फिर वे आप पर हंसते हैं, फिर वे आपसे लड़ते हैं, फिर आप जीतते हैं.

Related image

4. When I despair, I remember that all through history the way of truth and love have always won. There have been tyrants and murderers, and for a time they can seem invincible, but in the end they always fall.

Related image

5. You can chain me, you can torture me, you can even destroy this body, but you will never imprison my mind.

Related image

6. Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.

Gandhi Jayanti 2020: Take a look at 15 rare photos of Mahatma Gandhi |  Architectural Digest India

 

7.Whatever you do will be insignificant, but it is very important that you do it.

Related image

8. किताबों का मूल्य हीरे मोती से भी अधिक होता हैं, क्योंकि किताब भविष्य को बेहतर बनाती है.

These rare photos will take you through the life and times of Mahatma  Gandhi | India News | English Manorama

9. कुछ लोग सफल होने के लिए केवल उसके सपने देखते हैं, जबकि कुछ लोग उन सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर सफलता को पा सकते है.

Related image

10.अपने आपको पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि दूसरो की सेवा में खुद को समर्पित कर दो.

Also Read: अयोध्या में नवरात्र पर मांस की बिक्री पर पाबंदी, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )