लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड का निर्माण कराएगी योगी सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने लखनऊ में फोर लेन आउटर रिंग रोड के निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार, यह सड़क लखनऊ के रैथा अंडरपास से पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) तक 14.28 किमी क्षेत्र में बनाई जाएगी।

इस परियोजना में आईआईएम से आउटर रिंग रोड स्थित रैथा अंडरपास के कायाकल्प पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अंतर्गत 8.4 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिससे इसे दो लेन का बनाया जाएगा। फोर लेन और डबल लेन संबंधी ये कार्य 139.56 करोड़ रुपए की लागत से पूरे किए जाएंगे।

योगी सरकार ने इस कार्य के लिए आवश्यक धनराशि अवमुक्त करने के साथ ही विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार कर ली है। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रमुख अभियंता (विकास) और विभागाध्यक्ष की देखरेख में इन कार्यों को पूरा किया जाएगा।

पीएम मित्र पार्क से रोजगार के नए अवसर

इस सड़क निर्माण से मेगा टेक्सटाइल पार्क, पीएम मित्र पार्क को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी, जिससे एक लाख लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। यह पार्क मलिहाबाद के अटारी गांव में पीपीपी पार्टनरशिप के माध्यम से विकसित किया जा रहा है।

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कनेक्टिविटी में सुधार

अटारी गांव एनएच-20 और एसएच-20 से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है, जो लखनऊ को सीतापुर और हरदोई से जोड़ती है। इसके अलावा, 20 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली आउटर रिंग रोड भी इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। पार्क के लिए रेल कनेक्टिविटी भी बेहतर है, जहां मलिहाबाद रेलवे स्टेशन महज 16 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि लखनऊ रेलवे स्टेशन 40 किलोमीटर दूर है।

लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पार्क की दूरी 45 किलोमीटर है, और कानपुर नोड पर समर्पित फ्रेट कॉरिडोर 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह परियोजना क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार की जा रही है।

Also Read: यूपी को वन ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने में खेतीबाड़ी का होगा अहम रोल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )