‘बाबा साहब अंबेडकर का दिया सबसे बड़ा अधिकार ‘वोट’ खतरे में…’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने संविधान दिवस के मौके पर बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला। उनके बयान में उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि बीजेपी आज सुबह संविधान दिवस मना रही है, लेकिन संविधान को सबसे ज्यादा दुख: उन्हीं ने पहुंचाया है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का दिया सबसे बड़ा अधिकार, वोट, खतरे में है। वे लाखों लोगों को उनके वोट के अधिकार से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। यूपी में लाखों लोगों के वोट काटने के लिए साजिशें और अधिकारियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जाति के आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।

सेक्युलरिज़्म और लोकतंत्र पर टिप्पणी

अखिलेश यादव ने अपने बयान में आगे कहा, ‘बांग्लादेश के नाम पर वे पश्चिम बंगाल में साजिशें रच रहे हैं। सेक्युलरिज़्म को भूल जाइए। वे सेक्युलरिज़्म का असली मतलब नहीं समझते। उनकी सरकार में कोई सोशलिस्ट नहीं बचा है, अब कोई सेक्युलरिज़्म नहीं है और SIR के साथ उन्होंने हमारी डेमोक्रेसी को भी खतरे में डाल दिया है।’

‘120 बहादुर’ फिल्म देखने पहुंचे अखिलेश

राजनीति से अलग, अखिलेश यादव हाल ही में ‘120 बहादुर’ मूवी देखने मल्टीप्लेक्स पहुंचे। इस फिल्म के बारे में उन्होंने बयान दिया कि यह भारत-चीन युद्ध और मेजर शैतान सिंह की बहादुरी पर आधारित है। अखिलेश यादव के अनुसार, फिल्म में अहीर समुदाय के इतिहास और उनकी वीरता को दर्शाया गया है, जो हमारी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। सियासी जानकार इसे वोट बैंक के संदर्भ में देख रहे हैं, और उनका मूवी देखने का कदम चर्चा का विषय बन गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)