संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग युवती का शव फंदे से लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस

अनुराग तिवारी, संवाददाता कुशीनगर। कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मठिया माफी गांव में एक 17 वर्षीय मुसहर समुदाय की नाबालिग युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती का शव घर से करीब 500 मीटर दूर एक पेड़ से लटक रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिवार वालों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read रसगुल्ले की वजह से गई बुजुर्ग की जान, शेखपुरा में दिल दहला देने वाली घटना

गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजन घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और हर एंगल से पड़ताल कर सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

Also Read गोरखपुर राज्यकर विभाग में जीएसटी अधिकारियों ने स्व. संजय सिंह के निधन पर जताया रोष

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं