गोरखपुर में युवक का शव पेड़ से लटका मिला: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 4 लोगों पर FIR दर्ज

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में आम के पेड़ से लटका मिला। मामला भैरवां गांव का है। मृतक की पहचान 35 साल के निर्गुन यादव के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने इसे हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है।

Also Read कथित भड़काऊ भाषण मामले में कपिल मिश्रा को झटका, हाईकोर्ट ने स्टे देने से इनकार

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 4 पर FIR दर्ज
पिता जगदीश यादव की तहरीर पर गांव के अमित, बृजपाल, सर्वेश और सत्यम के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का FIR दर्ज हुआ है। परिजनों का कहना है कि निर्गुन का इन चारों से विवाद हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

संदिग्ध हालात में मिला शव, कई सवाल खड़े हुए

ग्रामीणों ने देखा कि शव पेड़ से लटका था, लेकिन उसके घुटने जमीन से टिके थे। पास ही आधी बोतल कोल्डड्रिंक, कीटनाशक की शीशी, चप्पल और बाइक गिरी हुई थी। रस्सी भी नई थी, जिससे मामला और संदिग्ध लग रहा है।

Also Read: गोरखपुर में बनेगी अत्याधुनिक AI लैब: युवाओं को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण, अप्रैल तक होगी तैयार

मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने इन सभी साक्ष्यों को जब्त कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि शव की स्थिति ऐसी नहीं थी, जिससे यह लगे कि उसने आत्महत्या की है। चर्चा है कि शराब पीने के दौरान उसका किसी से विवाद हुआ था।

होली मनाने घर आया था, 20 मार्च को दुबई लौटना था
निर्गुन यादव दुबई में शटरिंग का काम करता था। वह 10 फरवरी को होली मनाने के लिए घर आया था। परिजनों का कहना है कि वह शराब पीने का आदी था और परिवार से अलग किराए के मकान में रहता था।

Also Read : BRD मेडिकल कॉलेज में रोगी रजिस्टर अनिवार्य: दलालों पर कड़ी नजर, बिना एंट्री नहीं ले जा सकेंगे मरीज

दरअसल, गांव के कुछ युवकों से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। रातभर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह होते ही गांव के बाहर आम के पेड़ से उसका शव लटका मिला।

निर्गुन को 20 मार्च को दुबई वापस जाना था और उसने फ्लाइट का टिकट भी बुक करा लिया था।

Also Read फर्जी डिग्री मामले में जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की होगी जांच: पुलिस को मिले अहम सुराग, राजस्थान की जेल में बंद आरोपी से जल्द होगी पूछताछ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह साफ होगी। पुलिस परिजनों की आशंका को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं