बॉलीवुड: फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को लेकर तो फिल्ममेकर्स एक के बाद एक खुलासे कर ही रहे हैं साथ ही एक और खबर आ रही है. जिसको सुनकर फैंस थोड़ा सा निराश हो सकते हैं. बता दें कि फिल्ममेकर्स ने फिल्म के हित में एक बड़ा फैसला लिया है और वो ये है कि वीकेंड पर फिल्म की टिकटें 10 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स ने सभी सिनेमामालिकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वो इस फिल्म की टिकट की कीमत कम से कम ‘संजू’ और ‘पद्मावत’ की तुलना में बढ़ा दें.यशराज फिल्म्स ने एक ईमेल लिखा,”सभी सिनेमाघर कृप्या ध्यान दें कि संजू और पद्मावत की टिकटों की लुलना में फिल्म की टिकटों की कीमत वीकेंड्स के दौरान 10 फीसदी बढ़ा दी जाए. जबकि वीकडेज पर टिकटों की कीमत 25 फीसदी गिरा दी जाए.”
आगे लिखा,”कृपया हमें संजू के लिए सिनेमाघरों में तय की गई टिकट्स की दर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड्स में टिकट की दर को लेकर मेल कर बताएं.यह अनिवार्य है कि सभी सिनेमाघरों एडवांस बुकिंग शुरू करने से पहले हमें दरों की पुष्टि कर दें और हमें मेल करें.”
देखिये Making वीडियो…
Also Read: Thugs Of Hindostan का मेकिंग वीडियो देखकर फिल्म देखने को हो जायेंगे मजबूर
Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के दौरान क्या होता था अमिताभ बच्चन के साथ जानिए पूरा मामला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )