लड़की ने बार-बार मिलाया 100 नंबर, पुलिस से बोली करवाओ मेरा स्वयंवर

मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक लड़की ने मंगलवार की रात 10 बजे 100 नंबर डायल करके पुलिस वालों को अपने घर बुला लिया. डायल 100 की पुलिस के मुताबिक लड़की ने उनकी नाक में दम कर रखा था. लड़की कई बार, लगातार 100 नंबर डायल करके पुलिस से बात करने की कोशिश करती रही. जब पुलिस ने उससे बात की तो लड़की ने कहा- ‘मेरे घरवाले मेरी पसंद के लड़के से शादी नहीं करवा रहे है. मुझे उसी लड़के से शादी करनी है. प्लीज आप लोग मेरी मदद करें’.

 

Also Read: आगरा: पुलिस ने दूध व्यापारी से छीने रुपये, विरोध करने पर दी जेल भेजने की धमकी

 

रिश्तेदारी में चल रहा प्रेमप्रसंग

डायल 100 की पुलिस ने जब उसकी परेशानी पूछी तो लड़की ने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करवा रहे है. वह अमरोहा क्षेत्र निवासी एक रिश्तेदार से प्यार करती है. जिसको लेकर पुलिस वालों ने उस लड़की के घरवालों से बातचीत की और लड़की को समझाकर वापस आ गए. अगले दिन सुबह लड़की ने फिर से 100 नंबर डायल किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर लड़की के घर पहुंच गयी और घरवालों को सुझाव दिया कि इसकी शादी उस लड़के से करवा दें.

 

Also Read: लखनऊ: थाने के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश, 200 मीटर तक घसीटा

 

पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलवाकर करायी बातचीत

कोतवाल संजय प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की बार-बार फ़ोन कर रही है. उसके परिवार वालों को जल्दी उसकी शादी करने का सुझाव दिया है. वहीं दूसरी तरफ लड़की के परिजन शादी की बात करने के लिए अमरोहा क्षेत्र रवाना हो गए है. लड़का, लड़की का रिश्तेदार है और कुछ समय पहले लड़की अपने रिश्तेदार के घर रहने गयी थी. जिसके बाद लड़के से उसके नैन लड़ गए और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया.

 

Also Read: गाजियाबाद: पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में अवैध हथियार तस्कर घायल, सिपाही को लगी गोली

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )