गोरखनाथ मंदिर में चैत्र नवरात्रि की भव्य शुरुआत, प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने किया कलश स्थापना

गोरखपुर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन गोरखनाथ मंदिर में सायंकाल भव्य अनुष्ठान के साथ कलश स्थापना संपन्न हुई। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया। इस अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलित कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री, गौरी गणेश और नवग्रह की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

पूजन विधान के अंतर्गत दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Also Read एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई, रेलवे स्टेशन से दो नशा तस्कर गिरफ्तार

इस शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, डॉ. रोहित मिश्र, पुरुषोत्तम चौबे, अश्वनी त्रिपाठी, नित्यानंद तिवारी, शशांक पांडेय, रूपेश मिश्र, गौरव तिवारी, मयंक तिवारी सहित 11 वेदपाठी आचार्यों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मंत्रोच्चार से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

गोरखनाथ मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों तक विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भव्य आरती, हवन और दुर्गा सप्तशती पाठ मुख्य आकर्षण होंगे। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

Also Read गोरखपुर को मिला नया फिटनेस और लाइफस्टाइल हब, सांसद रवि किशन ने किया ‘ड्रंकन मंकी कैफ़े’ का उद्घाटन, ‘वॉल्ट जिम’ का किया अवलोकन

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं