LUCKNOW:सम्भल में मस्जिदों को ढके जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार की नाकामी का संकेत है।सपा प्रमुख ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट समय-समय पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणियां कर चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्याय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए मुद्दे खड़े कर रही है और मूल समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रयागराज में बाइक चलाने से युवाओं को रोजगार मिल रहा है, तो इसका मतलब क्या आने वाले 144 सालों तक युवाओं को इंतजार करना पड़ेगा? सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार झूठ बोलती है और समय-समय पर कुछ लोग उनका समर्थन भी करते हैं।
अखिलेश ने कहा कि उर्दू का विरोध करने वाले खुद उर्दू भाषा में ही उसका विरोध कर रहे हैं, जबकि यह भाषा भारत की ही है।शिव दयाल चौरसिया की जयंती पर अखिलेश यादव ने चौरसिया समाज का आभार व्यक्त किया और घोषणा की कि अब “पान पर चर्चा” होगी, जिसमें पान की खेती, खरीद और उससे जुड़ी समस्याओं पर विचार किया जाएगा।अखिलेश यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर लखनऊ के रिवर फ्रंट पर शिव दयाल चौरसिया की याद में स्मारक बनाया जाएगा।अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब को बनाए रखते हुए सभी को मिलकर होली और अन्य त्यौहार मनाने चाहिए।
अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 30 से बहुत लगाव है – “मरे कितने 30, कारोबार कितना 30 करोड़, फायदा कितना 30 गुना!””योगी आदित्यनाथ हैं असली तीस मार खां!”
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं