‘दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया…,’ पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी बोले- आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमले के दोषियों को मिट्टी में मिला दिया जाए। उन्होंने साफ किया कि आतंकियों और उनके मददगारों को “कल्पना से भी बड़ी सजा” दी जाएगी।

देश की एकता का जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने जीवनसाथी। उन्होंने बताया कि मारे गए लोग अलग-अलग राज्यों से थेकोई बंगाली था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती और कोई बिहार का लाल। उन्होंने कहा, “आज कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश एकजुट होकर इस दर्द को महसूस कर रहा है।”

Also Read- अटारी बॉर्डर बंद, सिंधु जल समझौता सस्पेंड, वीजा पर रोक … CCS बैठक में PAK के खिलाफ लिए गए ये बड़े फैसले

घायलों के इलाज की व्यवस्था

PM मोदी (PM Modi) ने बताया कि जो लोग घायल हैं, उनके इलाज के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उनके दुख को महसूस कर रहा है।

पंचायती राज कार्यक्रम में मृतकों को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत में PM मोदी ने सभी से एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा, “अपनी बात शुरू करने से पहले मैं आप सबसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं। आप जहां हैं, वहीं खड़े रहकर 22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उन्हें श्रद्धांजलि दें।”

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )