पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन से आयोजित युवा संवाद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के ‘जननायक’ पद की चोरी की कोशिश की जा रही है और बिहार के लोगों को इसके प्रति सावधान रहने की जरूरत है। पीएम मोदी ने यह बात पीएम सेतू योजना की लॉंचिंग और आईटीआई दीक्षांत समारोह के मौके पर कही। उन्होंने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को जननायक बताने और ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी बोले
पीएम ने कहा कि बिहार को नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली है, जिसका नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा गया है। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वह सावधान रहे, क्योंकि जननायक पद केवल कर्पूरी ठाकुर के योगदान से ही शोभित है। पीएम ने बताया कि कुछ लोग आजकल इस सम्मान को गलत तरीके से अपने नाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य कर्पूरी ठाकुर के समाज सेवा और शिक्षा के आदर्श को आगे बढ़ाना है।
Also Read: PM Modi Birthday: ‘चायवाला’ से प्रधानमंत्री तक का सफर, जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें
बिहार की शिक्षा व्यवस्था का भी जिक्र
पीएम मोदी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दो-ढाई दशक पहले बिहार में शिक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर थी, स्कूल ईमानदारी से नहीं खुलते थे और भर्ती नहीं होती थी। मजबूरी में लाखों बच्चों को अन्य राज्यों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था। पीएम ने कहा कि इस अस्थिरता के कारण असली पलायन यहीं से शुरू हुआ था। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के सपनों और उनके योगदान को याद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके सुधारों को सराहा।
एनडीए सरकार ने बिहार को पटरी पर लाया
पीएम मोदी ने राजद शासन के दौरान बिहार की स्थिति की तुलना रोगग्रस्त पेड़ से की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए की पूरी टीम ने मिलकर बिहार को सही दिशा में लाने का काम किया। आज के युवा कार्यक्रम में भी इसका प्रमाण देखा जा सकता है। पीएम ने कहा कि बिहार के हजारों युवा इस सुधार और नई स्किल यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं और अब राज्य शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में बेहतर स्थिति में है।