फोन चार्ज करते समय भूलकर भी नजरअंदाज न करें ये 5 गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

टेक्नोलॉजी: आज कल के जमाने में लोगों के लिए सबसे जरूरी चीज उनका मोबाइल फोन हो गया है। कई बार देखा जाता है कि हम गेम खेलते खेलते या फिर वीडियो देखते देखते इतना खो जाते हैं कि फोन की बैटरी खत्म होने का अंदाजा भी नहीं होता। पर क्या आप जानते हैं कि आपकी छोटी सी लापरवाही आपने फोन की बैटरी खराब कर सकती है। फोन चार्ज करते समय कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है, नहीं तो आपका फोन खराब हो सकता है। आइए बताते हैं वो पांच बातें जिन पर ध्यान रखकर आप अपने फोन का ख्याल रख सकते हैं।


इन बातों का रखे ध्यान

रात भर फोन चार्ज करना:
कई बार अपनी सुविधा को देखते हुए हम सोते समय फोन चार्जिंग पर लगा देते हैं, ताकि सुबह उठने के बाद हमें फुल चार्ज फोन मिले। पर क्या आप जानते हैं कि इसका बुरा असर आपके बैटरी पर पड़ता है, आपकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और ओवरहीटिंग के चलते बैटरी में ब्लास्ट भी हो सकता है।


20% बैटरी होने पर फोन को चार्जिंग पर लगाए
फोन इस्तेमाल करते करते उसकी बैटरी पर कभी हमारा ध्यान नही जाता है। बहुत बार बिलकुल लो होने के बाद हम फोन चार्ज करते हैं। लेकिन इसका फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। इसीलिए फोन की बैटरी जैसे ही 20% से नीचे जाए आपको तुरंत फोन का इस्तेमाल रोक कर फोन को चार्ज करने के लिए लगाना चाहिए।


इस्तेमाल की असली चार्ज
जल्दबाजी में कई बार हम कोई और चार्जर इस्तेमाल कर लेते हैं। जिसका बुरा असर आपके फोन की बैटरी पर पड़ता है और बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए हमेशा अपने फोन को उसके साथ आने वाले चार्जर के साथ ही चार्ज करें। लोकल चार्जर का इस्तेमाल तो कतई न करें।


फोन का कवर
आपको ये बात नहीं पता होगी कि कवर लगाकर चार्ज करने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है, और कई बार तो कवर के चलते चार्जिंग पिन ठीक से लग नहीं पाती और आपका फोन चार्जिंग का समय बढ़ जाता है।


फास्ट चार्जिंग ऐप्स के झांसे में न आएं
फास्ट ऐप्स फोन के बैकग्राउंड में लगातार चलते रहते है और आपकी बैटरी को ज्यादा कंज्यूम करते है। इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसीलिए आपको ऐसे इन थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ताकि आपका फोन सालों साल सुरक्षित रहे।


Also Read: Telegram को टक्कर देने की तैयारी में Whatsapp!, पेमेंट से लेकर मिनी प्रोफाइल तक आए कई धांसू फीचर


Also Read: Truecaller ने जारी की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी, जल्द मिल सकेगी सहायता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )