यूपी: इस जिले के कई सिपाहियों ने डंडा छोड़कर पकड़ी कलम, SP को सौंपा इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के यूपी पुलिस विभाग में कई पुलिसकर्मी अब अध्यापक बनने की राह पर निकल पड़े हैं। जी हां, कई जिलों में तैनात सिपाहियों ने अपने पदों से इस्तीफा देते हुए कलम पकड़ना स्वीकार किया है। दरअसल, अब चंदौली जिले चार पुलिसकर्मियों ने एसपी को अपना इस्तीफा सौंपा है। जल्द ही ये चारों अध्यापक के पद पर नौकरी ज्वाइन कर लेंगे।


इन्होंने दिया इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग में चयनित चंदौली जिले के पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस की कठिन ड्यूटी और जिम्मेदारी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से करने में कठिनाई होती थी। इसी के चलते उन्होंने शिक्षक बनने की ठानी। इस लिस्ट में तीन पुरुष सिपाही और एक महिला सिपाही है। पहली महिला पुलिसकर्मी की बात करें तो अलीनगर स्थित महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मी प्रियंका यादव मूल रूप से आजमगढ़ की रहने वाली हैं। उनका चयन गोरखपुर जिले में शिक्षक पद पर हुआ है।


Also read: महोबा केस: बर्खास्त SO की जमानत अर्जी खारिज, फरार IPS की तलाश में जुटीं कई टीमें


इन्होंने भी दिया इस्तीफा

दूसरे सिपाही की बात करें तो चंदौली के ही सर्विलांस विभाग में तैनात भदोही के ज्ञानपुर निवासी सिपाही अमृतांशु मिश्रा ने बताया कि वह शुरू से ही प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते थे। इसके लिए पुलिस विभाग में जिम्मेदारी संभालने के साथ ही तैयारी भी कर रहे थे।


इसके साथ ही 112 में तैनात अनूप मौर्या ने बताया कि वह शुरू से ही शिक्षक बनना चाहते थे। इसी बीच उनका चयन पुलिस में हो गया लेकिन वह हमेशा शिक्षक पद के लिए तैयारी करते थे। वहीं डायल 112 में तैनात आजमगढ़ निवासी विवेक राय को जौनपुर जिले में शिक्षक पद पर तैनाती मिली है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )