हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 52 चाइनीज एप्स को डिलीट करने की बात कही थी, जो खतरा बन सकते है। इन्हीं में शामिल है TikTok एप। इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे एप्स के बारे में जो tiktok को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यूजर्स एप में अलग-अलग फिल्टर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं
ये हैं वो एप्स
Roposo – ये एक ऐसा एप है जो कि आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड हो सकता है। यूजर्स इस एप में टिक-टॉक की तरह वीडियो और ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। वहीं, इस एप को अब तक 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.3 अंक की रेटिंग मिली है।
Also read: लगातार 14वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए आज के रेट
Bolo Indya – भारत में ही बना हुआ यह एप चीनी टिक-टॉक एप को कड़ी टक्कर दे सकता है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 अंक की रेटिंग मिली है। यूजर्स इस एप में अंग्रेजी सीखना और खाना बनाने के टिप्स जैसे कंटेंट को अपलोड कर सकते हैं।
Dubsmash – युवाओं में ये एप काफी लोकप्रिय है। यूजर्स एप में अलग-अलग फिल्टर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस एप में लिप सिंक करके वीडियो बनाने की सुविधा भी मिलेगी। अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर रखे है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )