UP कैडर के इन IPS अफसरों को मिलने वाला है प्रमोशन का तोहफा, जल्द बनेंगे ADG, IG और DIG

उत्तर प्रदेश कैडर (UP Cadre) के वर्ष 1999, 2006 और 2010 बैच के आईपीएस अफसरों को जल्द ही प्रमोशन (IPS Promotion) का तोहफा मिल सकता है। नए साल की शुरुआत में ही इन्हें एडीजी, आईजी और डीजीपी के पद पर प्रमोशन मिलने के आसार हैं। वर्ष 1999 बैच के आईपीएस व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और सचिव गृह के पद पर तैनात डॉ. सजीव गुप्ता की आईजी से एडीजी पद पर प्रोन्नति होगी।

दिसंबर में रिटायर हो जाएंगे अनंत देव सिंह

वहीं, वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अफसरों में हैप्पी गुप्तन, आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद, शलभ माथुर, डॉ. मनोज कुमार और मोहित गुप्ता को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। वहीं, इसी बैच के आईपीएस और एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव सिंह दिसंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

Also Read: फर्रुखाबाद: ड्यूटी के दौरान PAC जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कई दिनों से मांग रहा था छुट्टी

वहीं, वर्ष 2010 बैच के आईपीएस गौरव सिंह, वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, शोगुन गौतम, हिमांशु कुमार, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंद्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सतेंद्र कुमार, राठौर किरीट कुमार हरिभाई, शिवहरि मीना, शैलेष कुमार यादव, राहुल राज और शफीक अहमद एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत होंगे।

Also Read: वाराणसी: 32 बिस्वा जमीन पर बनेगा शिवपुर थाना, पुलिसकर्मियों की लिए होंगी बैरक समेत अन्य सुविधाएं, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

इसी तरह राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायण, मनीराम सिंह, किरण यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खान और एस, आनंद, राजीव नारायण मिश्रा और सुनील कुमार सिंह एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत होंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )