आज गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) की ओर से प्रदेश पुलिस के 763 पुलिस अधिकारियों व जवानों को विभिन्न पदक व सेवा चिन्ह से सम्मानित किये जायेंगे। इन्हें शौर्य, सेवा अभिलेख व कार्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से पुरस्कृत किया जायेगा। इस लिस्ट में मेरठ के कई पुलिस अफसरों और कर्मियों के नाम शामिल हैं। इस बार पुलिस-पीएसी, कारागार और फायर सर्विस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उत्तप्रदेश की ओर से प्रशंसा चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। मेरठ एडीजी राजीव सबरवाल और डिप्टी जेलर को गोल्ड दिया जाएगा।
एसटीएफ और फायर सर्विस के जवान भी शामिल
जानकारी के मुताबिक, इस बार के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में एसटीएफ और फायर सर्विस के कर्मचारियों के नाम भी लिस्ट में हैं। पूरे प्रदेश में कारागार विभाग में सराहनीय कार्य के लिए महानिदेशक कारागार द्वारा 40 जेल अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा चिह्न गोल्ड दिया जाएगा। मेरठ के डिप्टी जेलर विकास कटियार और बंदी रक्षक मनोज शर्मा को भी गोल्ड दिया जा रहा है। इसके अलावा एसटीएफ मेरठ के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, कांस्टेबल विकास सिरोही और प्रदीप धनकड़ को सिल्वर मेडल दिया जा रहा है।
इन्हें मिला सम्मान
1. राजीव सबरवाल(एडीजी मेरठ जोन)- महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह गोल्ड
2. विकास कटियार(डिप्टी जेलर मेरठ जेल) – प्रशंसा चिन्ह गोल्ड
3. रविंद्र कुमार(इंस्पेक्टर एसटीएफ) – सिल्वर
4. विकास सिरोही(कांस्टेबल मेरठ एसटीएफ)- सिल्वर
5. प्रदीप धनकड़ (कांस्टेबल मेरठ एसटीएफ) – सिल्वर
6. भूरेंद्र सिंह चौहान(दरोगा मेरठ) – सिल्वर
7. इंद्रपाल सिंह (गुल्मनायक 44वीं वाहिनी पीएसी) – सिल्वर
8. जीराज सिंह(मुख्य आरक्षी छठी वाहिनी पीएसी)- सिल्वर
9. कुंवरपाल (मुख्य आरक्षी) – सिल्वर
10. धनप्रकाश (फायर सर्विस) – उत्कृष्ट सेवा सम्मान
11. दिलीप शर्मा(इंस्पेक्टर) – उत्कृष्ट सेवा सम्मान
12. रामपाल सिंह(हेड कांस्टेबल)- उत्कृष्ट सेवा सम्मान
13.सुभाष चंद्रशर्मा(इंस्पेक्टर) – उत्कृष्ट सेवा सम्मान
14. मनोज शर्मा(बंदीरक्षक मेरठ जेल)- प्रशंसा चिन्ह
15 . कृष्णपाल शर्मा (गुल्मनायक छठी वाहिनी पीएसी) – गोल्ड
16. राजेंद्र प्रसाद (गुल्नायक छठी वाहिनी पीएसी)- सिल्वर
17. सियाराम (गुल्मनायक छठी वाहिनी पीएसी)- सिल्वर
18. नेत्रपाल (लीडिंग फायरमैन) – गोल्ड
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )