UP Election: परमहंस आचार्य ने किया अयोध्या से चुनाव लड़ने का ऐलान, BJP से चाहते हैं टिकट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपन-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। वहीं, टिकट कटने की वजह से नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है। इस बीच रामनगर अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य (Paramhans Acharya) ने मंगलवार को अयोध्या (Ayodhya) विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

तपस्वी छावनी पीठाधीश्ववर परमहंस आचार्य ने कहा कि वे भाजपा के सिंबल पर अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं, अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो ठीक है। अगर टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय नामांकन करेंगे।

Also Read: UP Election: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के भाजपा में आने के बाद अब पडरौना से मुश्किल होगी स्वामी की राह!

परमहंस आचार्य ने कहा कि योगी के बारे में जब हम साधु-संतों को पता चला कि वह अयोध्या विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तो संतों में हर्ष व्याप्त हो गया था। जब पता चला कि वो अयोध्या से नहीं गोरखपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो निराशा हुई।

उन्होंने कहा कि अयोध्या से उचित जनप्रतिनिधि नहीं दिख रहा है इसलिए हमने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। चुनाव में मेरा मुद्दा होगा कि मठों का बिजली-पानी फ्री होना चाहिए। संतों को उचित सम्मान मिले। मौलवियों को अगर वेतन मिल सकता है तो हमारे संतों को वेतन क्यों नहीं मिलता है। संतों ने देश के आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। यह तभी संभव है जब इनकी विचारधारा का एक जनप्रतिनिधि हो।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )