योगी कैबिनेट की बैठक आज, पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि लोक भवन में होने वीली इस कैबिनेट की बैठक में पुलिसकर्मियों को राहत देने वाले कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

 

पुलिसकर्मियों को असाधारण पेंशन का प्रस्ताव हो सकता है पारित

सूत्रों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान अगर किसी गंभीर दुर्घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल होने के बाद ज्यादा समय तक कोमा में चला जाता है तो उसे असाधारण पेंशन स्वीकृत करने का फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, अब तक दिवंगत होने की स्थिति में ही असाधारण पेंशन दी जाती थी।

 

Also Read: यूपी: अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग और अग्निशमन सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान घटना होने पर अपंग होने की स्थिति में अनुग्रह आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने वाले प्रस्ताव पर भी मुहर लगने के संकेत हैं।

 

Also Read : नोएडा: सेक्टर-122 थाने में रईसजादों ने की तोड़फोड़, दारोगा के गले में रस्सी डालकर और महिला कांस्टेबल को बालों से पकड़कर खींचा

 

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी है और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, इसी के चलते कैबिनेट की बैठक आज ही बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी 12:30 बजे पांच कालीदास स्थिति अपने आवास पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष और उनके साथ कुछ प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )