टेक्नोलॉजी: कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटोग्राफी करके आप इन्फ्लुएंसर भी बन सकते हैं. इसी के चलते आज कल के युवाओं में फोटोग्राफी का काफी शौक देखने को मिलता है.लोग अब कैमरे से ज्यादा मोबाइल के कैमरे का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. पर, कई बार यूजर्स फोन से फोटो क्लिक करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से तस्वीर खराब हो जाती है. इसी के चलते हम आप को कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो मोबाइल फोटोग्राफी में काफी मददगार साबित हो सकती है.
ज्यादा ज़ूम न करें फोटो
ज्यादातर लोग फोटो क्लिक करने के लिए जूम का उपयोग करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ज्यादा जूम करने से फोटो के पिक्सल फटने लगते हैं, जिससे फोटो खराब हो जाती है. इसके लिए आप बिना जूम किए फोटो क्लिक करने की कोशिश करें. जितना हो सके उतना ऑब्जेक्ट के पास जाएं.
ग्रिड लाइन का करें इस्तेमाल
ग्रिड लाइन की मदद से आप आसानी से ऑब्जेक्ट पर फोकस कर सकेंगे और शानदार तस्वीर क्लिक कर पाएंगे. इन लाइन को एक्टिवेट करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा, यहां आपको ग्रिड लाइन का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक कर दें.
पोट्रेट मोड का करें इस्तेमाल
आमतौर पर शानदार ब्लर्ड बैकग्राउंड वाले फोटो को DSLR से क्लिक करना संभव होता है. लेकिन ऐसा मोबाइल फोन से भी संभव है. आपके फोन में पोर्ट्रेट मोड है, तो आप एक बेहतरीन ब्लर्ड बैकग्राउंड वाली फोटो क्लिक कर सकते हैं. पोर्ट्रेट मोड ज्यादातर कैमरे में बिल्ड-इन कैमरा मोड के तौर पर उपलब्ध होता है. पोर्ट्रेट मोड स्क्रीन के बॉटम में मौजूद होता है. यूजर को पोर्ट्रेट मोड फोटोग्राफी करने के लिए 6 से 8 फीट दूर से फोटो क्लिक करनी चाहिए.
रोशनी का ध्यान रखना है जरूरी
स्मार्टफोन से फोटो करते समय रोशनी का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. कम रोशनी में फोटो अच्छी नहीं आती है. अच्छी फोटो खींचने के लिए जिस दिशा से रोशनी आ रही है, उस दिशा में पीठ करें. साथ ही यह भी ध्यान देना चाहिए कि ऑब्जेक्ट पर भी सही रोशनी पड़नी चाहिए.
फ्लैश लाइट का कम करें उपयोग
हमेशा ध्यान रखें की जब जरूरत हो तो तभी फ्लैश लाइट का उपयोग करें. पर्याप्त रोशनी में फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करने से फोटो खराब हो जाती है.
Also Read: अभी खरीदा स्मार्टफोन और लेते ही करने लगा हैंग?, तो करें ये काम, नहीं होगी दिक्कत
Also Read: WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूज़र्स को किया बैन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )