The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कमाई में 325 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा

 

द कश्मीर फाइल्स फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो गई। रिलीजिंग के पहले दिन ही फिल्म ने काफी धमाकेदार कमाई की। कमाई के साथ साथ दर्शकों के प्यार की वजह से फिल्म को बहुत ही अच्छी रेटिंग भी मिली। दरअसल, ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई थी क्योंकि इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने साल 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना को दिखाया है। इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को देखने के बाद लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफ‍िस पर कई लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं दूसरे दिन भी देश भर में फिल्म ने तगड़ी कमाई की है। इतना ही नहीं तीसरे दिन यानी कि रविवार को भी फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं।

तीसरे दिन भी तोड़े रेकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार को द कश्मीर फाइल्स की कमाई में 325.35 फीसदी इजाफा हुआ है। फिल्म मेट्रो, मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन पर तक जबरदस्त कमाई कर रही है। तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “#TheKashmirFiles अभूतपूर्व विकास दिखाता है… तीसरे दिन [पहले दिन की तुलना में] फिल्म की कमाई में 325.35% की वृद्धि हुई, नया रिकॉर्ड… मेट्रो + मास बेल्ट, मल्टीप्लेक्स + सिंगल स्क्रीन, *शुरुआती सप्ताहांत बिज़* बोर्ड भर में बहुत अच्छा है … शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, सोमवार 15.10 करोड़। कुल: ₹ 27.15 करोड़। #इंडिया बिज़।”

 

मध्य प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री

मध्य प्रदेश सरकार ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ‘कश्मीर फाइल्स फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और मानसिक अवसाद की एक हृदय विदारक कहानी है। इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखना चाहिए, ऐसे में हमने तय किया है कि फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए।’

90 के दशक की है कहानी

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई थी क्योंकि इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने साल 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना को दिखाया है। फिल्म की कहानी 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडित के पलायन और उनकी हुई हत्या से जुड़ी फिल्म है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक मुख्य कलाकार हैं। यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज हो चुकी है।

Also read: The Kashmir Files Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी हुई बंपर कमाई, आंकड़ा 10 करोड़ के पार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )