Aashram 3 Review: फिर एक बार दिखा काशीपुर वाले बाबा का साम्राज्य, सीरीज देखने से पहले जान लें लोगों की राय

एमएक्स प्लेयर की मोस्ट अवेटेड सीरीज आश्रम कल यानी कि 3 जून को रिलीज हो गई है. फैन्स काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. इस बार सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज किया गया है. वेबसीरीज में काशीपुर वाले बाबा का साम्राज्य एक बार फिर से धमाकेदार तरीके से दिखाई दे रहा है. एक बार फिर से जपनाम की आवाज गूंज रही है. ट्विटर पर आश्रम के फैंस ने लगातार ट्वीट करके तारीफों की झड़ी लगा दी है. वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को तीसरा सीजन ज्यादा भाया नहीं. लोगों का कहना है कि, सीरीज के मेकर प्रकाश झा ने तीसरे सीजन को कुछ ज्यादा ही लंबा कर दिया है. आईये आपको भी दिखाते हैं कि ट्विटर लोगों ने आश्रम 3 के बारे में क्या क्या लिखा है.

किरदारों की हुई सराहना

जानकारी के मुताबिक, आश्रम 3 का नाम है ‘एक बदनाम आश्रम’… जिसके तीसरे सीजन में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अदिति पोहानकर, त्रिधा चौधरी से लेकर ईशा गुप्ता को देखने का अनुभव बिल्कुल वैसा ही रहा जैसे पहले दो सीजन देखकर लगा. भले ही इस बार की कहानी अलग है. वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ में ईशा गुप्ता सोनिया के किरदार में हैं, जो बाबा को रिझाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं.

सीरीज में ईशा गुप्ता को देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं और कमेंट कर उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके ग्लैमरस अवतार की भी तारीफ करते देखे जा रहे हैं. लोगों ने जहां एक तरफ किरदारो की तारीफ की है वहीं दूसरी तरफ सीरीज की कहानी इस बार लोगों को ज्यादा भायी नहीं. अगर आप भी ये सीरिज देखना चाहते हैं तो देखने से पहले लोगों के रिव्यू जरूर पढ़ें.

 

 

प्रकाश झा ने किया है डायरेक्ट

बताते चलें कि ‘एक बदनाम आश्रम’ को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. सीरीज को लेकर बीते दिनों निर्देशक ने कहा था,’फिल्मे बनाना मेरा एक जुनून हैं, और ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे उतने ही उत्साही और जोशीले एक्टर्स और टेक्निशीयन के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास जताया और कहानी को हुबहू वैसा ही दिखाया जैसा की मैं चाहता था. आश्रम के साथ भी हमने उसी जुनून, भाव और रोमांच को जिया है.

Also Read : UP में टैक्स फ्री हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज, योगी बोले- अतीत की गलतियों से सीखने की प्रेरणा देती है फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )