उत्तर प्रदेश की सरकार पीएसी बल को और मजबूत बनाने के प्रयास कर रही है। इसके लिए काफी सालों से निष्क्रिय पड़ी 30 कंपनियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। ऐसे में पीएसी को 3500 नए जवान मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह कवायद लोक सभा निर्वाचन प्रक्रिया से पहले पूरी कर ली जानी है।
पीएसी आईजी ए सतीश गणेश ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल पीएसी बल में कुल 33 वाहिनी हैं। हालांकि पीएसी में कुल 273 कंपनी होनी चाहिए लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ 199 कंपनियां ही एक्टिव मोड में हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक वाहिनी में करीब आठ कंपनियां होती हैं, इनमें 30 जोड़ी जा रही हैं।
वहीं, पीएसी के आईजी मध्य जोन ए सतीश गणेश ने बताया कि चूंकि कुल बल के लिहाज से पीएसी के पास संसाधन पहले से ही मौजूद हैं लिहाजा निष्क्रिय कंपनियों के पुनर्गठन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन 30 कंपनियों के पुनर्गठन के साथ ही पीएसी के पास अब कुल 229 कंपनियां हो जाएंगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )