World Cup 2019: पाकिस्तान से मैच खेलने के पक्ष में थरूर, कहा- नहीं खेलना, बिना लड़े हार है

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के साथ सभी तरह के रिश्तों को खत्म करने की मांग उठ रही है. देश के नागरिकों में पड़ोसी देश के लिए गुस्सा है. इसी बीच कई क्रिकेटर्स पाकिस्तान के साथ भारत के मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए दिख रहे हैं. अब इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का बयान आया है.


Also Read: Ind Vs Aus: सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया को लगा करारा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुए टीम से बाहर


उन्होंने कहा, ”1999 में जब करगिल युद्ध अपने चरम पर था, उस समय भारत ने वर्ल्ड कप में पकिस्तान के खिलाफ मैच खेला और जीता. इस बार इस मैच को जीतना सिर्फ दो अंक हासिल करना नहीं होगा बल्कि, यह उनके लिए सरेंडर से भी ज्यादा खराब होगा क्योंकि उनकी यह हार बगैर लड़े होगी.”



शुक्रवार की बैठक में होगा फैसला


आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही दो सदस्यीय प्रशासकों की समिति (सीओए) शुक्रवार को नई दिल्ली में बैठक करेगी, जिसमें वह इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलने या नहीं खेलने पर चर्चा कर सकती है.


पुलवामा में 14 फरवरी को आंतकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने इस हमले की निंदा की है लेकिन साथ ही कहा है कि अगर भारत विश्व कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलता है तो भारत को अंकों का नुकसान होगा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )