अयोध्या के दीपोत्सव में होगा त्रेतायुग जैसा अहसास, साढ़े सात लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार

दिवाली पर अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव हर साल लोगों का दिल जीत लेता है। कुछ ऐसे ही कार्यक्रम की तैयारी इस साल के लिए भी हो रही है। दरअसल, इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार इस साल दिवाली पर अयोध्या में सरयू नदी के घाटों पर 7.5 लाख दीये (दीपक) जलाएगी। पिछली दिवाली दीपोत्सव के दौरान 5.5 लाख दीये जलाए गए थे। बता दें कि इस बार इस साल दिवाली का पर्व 4 नवंबर को है। दीपोत्सव का यह कार्यक्रम एक दिन पहले आयोजित किए जाने की संभावना है।


प्रजापति लोगों को मिलेगा रोजगार

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के कमच्छा इलाके में स्थित काशी हिंदू विवि के शिक्षा संकाय के चाणक्य सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान सीएम योगी ने 11 शिक्षकों को मंच पर बुलाकर अपने हाथों सम्मानित भी किया। इस दौरान मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने बताया कि इस वर्ष अयोध्या के लिए साढ़े 7 लाख दीपक बनकर तैयार हो गया है। यह केवल दिया नहीं है, बल्कि रोजगार भी है। प्रजापति लोगों को इससे काफी रोजगार भी मिलता है। कुम्हार मिट्टी के लिए परेशान होते तो प्रदेश सरकार ने स्कीम निकाली कि अप्रैल-जून तक हम इनको तालाबों से मिट्टी फ्री में निकालने के लिए देंगे। पानी संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई फ्री में हो जाती थी तो उनको मिट्टी भी फ्री में मिलना शुरू हो गया।


इतने स्वयंसेवक जलाएंगे दीपक

बता दें कि आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, पर्यटन विभाग को आयोजन की तैयारी करने और उसी के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। मुख्य कार्यक्रम होने से पहले कार्यक्रम के तीन परीक्षण होंगे। अनुमानित रूप से 7,000 स्वयंसेवक दीया जलाने में भाग लेंगे। ये बेहद विशाल स्तर आयोजित किया जाएगा।


Also Read: UP के जिलों में बाढ़ तथा बीमारियों से निपटेंगे नोडल अफसर, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )