UP के जिलों में बाढ़ तथा बीमारियों से निपटेंगे नोडल अफसर, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

यूपी में लगातार बढ़ और डेंगू से हालत बिगड़ते जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत अब सीएम योगी ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। उन्होंने सभी जिलों के अफसरों को फील्ड पर जाने के आदेश जारी किए हैं। ताकि वो जमीनी स्थिति का पता लगा सकें। सभी अधिकारी चार दिनों तक दौरा करेंगे और काम काज की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सबको 7 सितंबर तक सीएम को रिपोर्ट देने को कहा गया है। इनका काम बाढ़ग्रस्त इलाकों की हालत देखने के साथ साथ डेंगू से बीमार बच्चों की समीक्षा करना है।


सीएम ने दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, जिलों में बाढ़ और डेंगू को लेकर नोडल अफसरों को तैनात करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का युद्धस्तर पर राहत और साफ-सफाई अभियान को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इसी के अंतर्गत सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के साथ ही वायरल फीवर तथा डेंगू के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सीनियर अफसरों को जिलों में नोडल अधिकारी के रूप में तैनात कर चार दिन में उनसे रिपोर्ट मांगी है।


नोडल अफसर लगाएंगे कैंप

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में नोडल अफसर शुक्रवार शाम तक जिलों में पहुंचेंगे। इनके निर्देशन में जिलाधिकारी वहां पर बड़े स्तर पर राहत के साथ साफ-सफाई का अभियान चलाएंगे। नोडल अधिकारी चार दिन जिलों में रहकर समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सात सितंबर को मुख्यालय आकर रिपोर्ट सौपेंगे। नोडल अधिकारी जिलों में कैंप कर परिस्थितियों का आंकलन करने के साथ ही साथ जिलों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व सैनेटाइजेशन, फॉगिंग के साथ बाढ़ राहत कैम्पों का निरीक्षण करके जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे।


Also Read: गौहत्या के खिलाफ योगी ने की यूपी के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई, आंकड़े खुद दे रहे गवाही


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )