महाशिवरात्रि एवं अन्य त्योहारों को लेकर सांसद रवि किशन ने की समीक्षा बैठक, जनता से की यह खास अपील

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। सांसद रवि किशन शुक्ला ने शनिवार को कूड़ाघाट स्थित प्राचीन महादेव झारखंडी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में ही महाशिवरात्रि एवं आगामी त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और श्रद्धालुओं से शांति एवं सहयोग की अपील की।
Also Read — गोरखपुर: वाराणसी की मृत छात्रा स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन
सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन संस्कृति की व्यापक ऊर्जा संपूर्ण प्रदेश में व्याप्त है। संगम नगरी प्रयागराज में अब तक 59 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं, जो सनातन धर्म के प्रति लोगों की अटूट आस्था को दर्शाता है।
Also Read – गोरखपुर: गोरखपुर में तीन मंजिला मस्जिद पर चलेगा बुलडोज़र, GDA ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भी आस्था का विशेष महत्व है। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें महादेव झारखंडी मंदिर में करीब 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन को आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की जरूरत है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रमुख शिव मंदिरों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं शीघ्र सुनिश्चित की जाएं।
Also Read – गोरखपुर: समाजवादी पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष दीपनारायण यादव की 22वीं पुण्यतिथि मनाई
सांसद रवि किशन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण में जनता का सहयोग बेहद जरूरी है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
Also Read — Mahakumbh 2025: गंगाजल में कीटाणुओं को 50 गुना तेजी से खत्म करने की क्षमता, पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर का बड़ा खुलासा
इस समीक्षा बैठक में एडीएम सिटी अंजनी कुमार, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा, सीओ कैंट योगेंद्र सिंह, पार्षद रणंजय सिंह जुगनू सहित प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Watch Now –BBC इंडिया पर ED की बड़ी कार्यवाही

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं