‘हथियारों पर घमंड करने वाले मलबे के नीचे…’, बीकानेर में पाकिस्तान पर भड़के पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने कई अहम विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार

यह पीएम मोदी की ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पहली सार्वजनिक जनसभा थी। इससे पहले उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान और उसके संरक्षण में पनप रहे आतंकवाद पर तीखा हमला बोला।

Also Read- ‘किसी भी आतंकी हमले को युद्ध माना जाएगा…’, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

‘रहीम यार खान एयरबेस आईसीयू में’

पीएम मोदी ने पाकिस्तान (Pakistan) के रहीम यार खान एयरबेस (Rahim Yar Khan Airbase) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि बीकानेर के नाल एयरबेस (Bikaner Nal Airbase) पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहा। जवाबी कार्रवाई में भारत ने रहीम यार खान एयरबेस को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है, जो अब ‘आईसीयू में है’।

भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी नुकसान

प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छह प्रमुख एयरबेस को गंभीर क्षति पहुंचाई। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा उकसावे की कार्रवाई के जवाब में की गई थी।

Also Read- ‘भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर दिखाई औकात…’, कासगंज में गरजे सीएम योगी

‘देश को न झुकने दूंगा,न गिरने दूंगा’

बीकानेर की सभा में पीएम मोदी ने चुरू में दिए गए अपने पुराने बयान को दोहराया और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा जताई। उन्होंने कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं गिरने दूंगा।’

‘हथियारों पर घमंड करने वाले मलबे के नीचे’

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग भारत के पवित्र सिंदूर को मिटाना चाहते थे, उन्हें धूल में मिला दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब भारत चुप नहीं बैठता, और जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, वे अब मलबे के नीचे दबे पड़े हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.