MEA: विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने गुरुवार को अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की विदेश यात्रा समेत कई अहम मुद्दों पर जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir jaiswal) ने बताया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रख रहा है। उन्होंने कहा,’ हम चाहते हैं कि दुनिया आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़े।’
पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार, सात प्रतिनिधिमंडलों की तैनाती
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान चार दशकों से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और अब उसे जवाबदेह ठहराना जरूरी है। इसी उद्देश्य से सात प्रतिनिधिमंडल बनाए गए हैं, जिनमें से तीन पहले ही रवाना हो चुके हैं। इसे एक राजनीतिक मिशन बताया गया है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान की असलियत उजागर करना है।
अफगान विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
रणधीर जायसवाल ने बताया कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अफगान प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने के प्रयासों को भी खारिज किया।
भारत की स्पष्ट नीति
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर टिप्पणी करते हुए प्रवक्ता ने कहा, “बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते।” उन्होंने जोर दिया कि पाकिस्तान को पहले उन आतंकवादियों को भारत के हवाले करना होगा जिनकी सूची उसे पहले दी जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर पर किसी भी तरह की चर्चा तभी संभव होगी जब पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जा किए क्षेत्र को खाली करेगा।
सिंधु जल संधि भी रहेगी स्थगित
प्रवक्ता ने कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का बयान दोहराया- “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।”
भारत में 2369 बांग्लादेशी अवैध अप्रवासी होंगे निर्वासित
भारत में रह रहे अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 2369 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया जाना है। इनमें कई लोगों ने अपनी सजा पूरी कर ली है, जबकि कुछ के मामले 2020 से लंबित हैं। भारत ने बांग्लादेश से उनकी पहचान और वापसी सुनिश्चित करने की मांग की है।
तुर्किये से भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की उम्मीद
रणधीर जायसवाल ने उम्मीद जताई कि तुर्किये भी पाकिस्तान पर दबाव बनाएगा ताकि वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे। उन्होंने कहा, “रिश्ते आपसी संवेदनशीलता और समझदारी पर आधारित होने चाहिए।”
भारत ने चीन को दी कड़ी प्रतिक्रिया
भारत और चीन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के बीच 10 मई को हुई बातचीत में भारत ने पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद को लेकर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चीन भली-भांति जानता है कि भारत-चीन संबंध पारस्परिक सम्मान और संवेदनशीलता पर टिके हैं।
पाक उच्चायोग के दो कर्मचारी घोषित किए गए अवांछित
प्रवक्ता ने पुष्टि की कि पाकिस्तान उच्चायोग के दो कर्मचारियों को उनके अनुचित आचरण के चलते भारत छोड़ने को कहा गया। इनमें से एक ने भारत छोड़ दिया है, जबकि दूसरे को 24 घंटे की समयसीमा दी गई है।
इस्राइली राजनयिकों की हत्या पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया
वाशिंगटन डीसी में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या की भारत ने निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि राजनयिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।