एक बार श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में ब्लास्ट करने की धमकी दी गयी है, जिसकी वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया. दरअसल, ये धमकी यूपी 112 को कॉल करके दी गयी थी. धमकी देने वाला युवक अहमदाबाद के गुजरात शहर का बताया जा रहा है. धमकी मिलने के बाद अयोध्या में स्थानीय पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. इसके साथ ही जिले भर में ब्लैक कैट कमांडो तैनात किये गए हैं, ताकि सुरक्षा और ज्यादा कड़ी की जा सके.
गुजरात का बताया जा रहा युवक
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर करीब 11 बजे के लगभग उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 सेवा पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि अयोध्या को बम से उड़ा दिया जाएगा. यह कॉल आने के बाद डायल 112 पर तैनात कर्मी ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद अयोध्या में सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सतर्क हो गए हैं. अभी तक की जांच में धमकी देने वाला युवक अहमदाबाद के गुजरात शहर का बताया जा रहा है.
बढ़ाई गयी तमाम मंदिरों की सुरक्षा
फ़िलहाल अयोध्या पुलिस ने प्रवेश द्वार, होटलों और धर्मशालाओं के अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है. शहर के तमाम मंदिरों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. वहीं राम जन्म भूमि क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर ब्लैक कैट कमांडो के दस्ते तैनात किए गए हैं. अयोध्या के सभी बैरियर पर सघन चेकिंग की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अयोध्या के सुरक्षा घेरे का भी जायजा लिया है.
#SSP_अयोध्या @ShaileshP_IPS द्वारा शहर क्षेत्र का भ्रमण कर सक्रियता पूर्वक संवेदनशील स्थानों,संदिग्ध व्यक्ति,वाहन आदि की सघन चेकिंग किया गया व सुरक्षा में लगे पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिये।#SSP_अयोध्या @ShaileshP_IPS की बाईट।https://t.co/OLcUvSUqt0#ayodhyapolice #UPPolice pic.twitter.com/e7H2JvP32K
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) December 2, 2021
पहले पत्र लिख कर दी गयी थी धमकी
गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मिले धमकी भरे पत्र में लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस खुफिया अलर्ट के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
ALSO READ: पिछली सरकारों ने रोक दी थी SC/ST बच्चों की स्कॉलरशिप, करते थे भेदभाव: योगी