अभी कोरोना वायरस का आंतक खत्म नहीं हुआ है कि अब इसके नए ओमीक्रॉन वेरिएंट ने कई देशों में पैर पसारने शुरू कर दिए. जिसके चलते भारत में भी सतर्कता बरतने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसकी क्रम में यूपी सरकार ने भी कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं. पर इसी बीच अब अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है, जिसका खंडन खुद यूपी सरकार ने किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये नियम योगी सरकार ने लागू किये हैं, जबकि ऐसा फिलहाल कुछ नहीं है.
ये मैसेज हो रहा वायरल
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पूरा मैसेज कुछ इस प्रकार है.“ब्रेकिंग- कोविड के नए वैरिएंट के कारण आपातकाल मीटिंग में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, मुख्यमंत्री ने ली कैबिनेट की मीटिंग, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद. प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त फिलहाल नहीं दी जाएगी. कल से 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. 6 दिन में से 3 दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे. स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शूरू कर रहे हैं. बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही होगी. रोको-टोके अभियान फिर से शुरु किया जायेगा. निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा. समस्त कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे. शादियों में अधिकतम दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 200 लोग रहेंगे मौजूद. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- स्कूल 100 फीसद तादाद की जगह 50% तादाद के साथ ही संचालित होंगे. स्कूल ऑनलाइन क्लास बंद नहीं करेंगे. ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी.”
यूपी शासन में सूचना विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने मामले की सच्चाई बताते हुए कहा कि ”सोशल मीडिया में प्रसारित सूचना पूरी तरह गलत है. कोरोना के नए ओमीक्रॉन वैरिएंट को लेकर योगी सरकार सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. विदेशों से खासकर अफ्रीका से आने वाले यात्रियों की निगरानी और जांच की जा रही है. फिलहाल इसे लेकर कोई नई पाबंदी नहीं लगाई गई है.”
Also Read: बस यात्रियों को असुविधा हुई तो अफसरों की खैर नहीं, CM योगी ने जारी किए सख्त निर्देश
कोरोना वैक्सीन लगवाने में अव्वल है यूपी
बता दें कि कोविड टीके की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है. यहां 5 करोड़ 3 लाख अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है. वहीं 11 करोड़ 23 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की लगभग 76.20 फीसदी से अधिक है. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 16 करोड़ 27 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )