कुछ समय पहले ही बहराइच जिले में सिपाहियों ने मानवता की मिसाल पेश की थी. जिसके बाद अब उन्हें सम्मानित किया गया है. दरअसल, एसपी की अपील पर तीन सगे भाई बहनों की जान बचाने के लिए चार सिपाही ब्लड डोनेट करने पहुंचे थे. इनमे से तीन सिपाही एसपी के स्कॉर्ट में तैनात थे, जबकि एक यूपी 112 में. आरक्षीगण के द्वारा रक्तदान किए जाने से भावविभोर होकर लोगों ने उन्हें ह्रदय से धन्यवाद देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. अब एसपी ने अपने स्कॉर्ट में तैनात तीनों सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले बहराइच जिले में पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह को फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि कटिलिया भूपसिंह थाना रिसिया जनपद बहराइच के रहने वाले इमरान उम्र 24 वर्ष, फैजान खा उम्र 06 वर्ष व सना उम्र 10 वर्ष सगे भाई-बहन हैं. जो थैलासीमिया ( Thalassemia ) नामक गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं. जिनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है और उन्हें रक्त की तत्काल आवश्यकता है. पिता मुंशरीफ का पूर्व में निधन हो जाने के कारण उनके इलाज की जिम्मेदारी उनकी माता हाजरून उठा रही हैं. जिस पर एसपी ने अपने अधीनस्थों से अपील की कि जो भी इच्छुक हो वो जाकर ब्लड डोनेट कर सकता है. एसपी की इस अपील के तुरंत बाद उन्हीं के स्कोर्ट में तैनात आरक्षी धनंजय कुमार, आरक्षी जयेन्द्र वर्मा, आरक्षी संजीव कुमार यादव व डायल 112 की पीआरवी 1535 पर तैनात आरक्षी हरि शंकर पाण्डेय ब्लड दान करने पहुंच गए. चारों सिपाहियों ने अस्पताल बहराइच पहुंच कर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की.
एसपी ने किया सम्मानित
जिसके बाद अब एसपी ने अपने स्कॉर्ट में तैनात सिपाही धनंजय कुमार, सिपाही जयेन्द्र वर्मा, सिपाही संजीव कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पत्र गोरखपुर जोन एडीजी अखिल कुमार द्वारा प्रदान किये गए थे. सम्मान पाकर सिपाही भी काफी खुश दिखाई दिए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )