UP में तेज हुआ योगी का ‘ऑपरेशन क्लीन’, आजमगढ़ में 24 घंटे में हुईं 3 मुठभेड़, 25-25 हजार के ईनामी गिरफ्तार

योगी सरकार के ऑपरेशन क्लीन की वजह से अब कई जगह के बदमाश खुद ही डर कर आत्मसमर्पण कर ले रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार ही एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. मामला आजमगढ़ जिले का है, जहाँ 24 घंटे के अंदर तीसरी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी भागने में सफल रहा. फरार अपराधी निजामाबाद क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. पुुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. वहीँ इससे पहले हुईं दो मुठभेड़ों में वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.


मुखबिर से मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक सिधारी धर्मेन्द्र कुमार पांडेय, जहानागंज के प्रभारी निरीक्षक व रानी की सराय के प्रभारी निरीक्षक हमराहियों के साथ इटौरा तिराहे पर मौजूद थे. इसी दौरान टीम को खबर मिली कि गुजरात का एक अपराधी है जो गुजरात में लूट व हत्या करके वहाँ से फरार है. वह इस समय आजमगढ़ आया हुआ है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और बदमाश का इंतजार करने लगी. कुछ देर बाद एक बाइक से दो लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों बाइक की गति बढ़ा दी. इसके अलावा पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस ने फायर शुरू कर दी.


सेल्फ डिफेन्स में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कंट्रोलरूम का सूचित किया. इसके बाद उप निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने चक्रपानपुर की तरफ से उनकी घेराबंदी की. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया जबकि उसका साथी अंधेरेे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश भावेस उर्फ राजा पुत्र जयन्ती भाई सोलंकी गुजरात प्रांत के अहमदाबाद जिले के साफी मोहम्मदली चाल अमराई बाड़ी का रहने वाला है.


पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने बताया कि गुजरात में हत्या व लूट करके भागा है और गैंग बनाकर अपराध करने के उद्देश्य से आया. उसके पास से एक अवैध पिस्टल, तीन खोखा कारतूस, 39 हजार रुपये नगद व एक हीरो होण्डा मोटर साईकिल बरामद किया गया. फरार हुआ उसका साथी कमर हसन उर्फ रसीद उर्फ नेता उर्फ अफसार पुत्र जफर उर्फ चुन्नू निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा गांव का रहने वाला है


इससे पहले हुईं ये दो मुठभेड़

बड़ी बात ये है कि महज 24 घंटे के अंदर आजमगढ़ जिले में ये तीसरी मुठभेड़ थी. इससे पहले पहली मुठभेड़ मंगलवार रात 10 बजे फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हथनौरा कला गांव के पास हुई. चेकिंग के दौरान बाइक पर जा रहे तीन युवक जो पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान एक ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर गया, जबकि दो अन्य भाग गए. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान विवेक सिंह निवासी गंजोर, थाना मेहनगर के रूप में हुई.


वहीँ दूसरी मुठभेड़ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर पुलिया के पास बुधवार भोर में हुई. यहां बिलरियागंज व रौनापार पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी बिलरियागंज की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस के रोकने पर वह महराजगंज की तरफ भागने लगा. मोलनापुर पुलिया के पास उसे घेर लिया गया. इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान 25 हजार के इनामी अकदश निवासी दाउदपुर, थाना निजामाबाद के रूप में हुई.

Also Read: यूपी: ‘ADG L&O इधर-उधर बहुत कर रहा है, इसे किसी और ब्रांच में भेजो’, IPS के मैसेज से विभाग में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )