उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर लगातार पुलिस अफसरों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी के अंतर्गत योगी ने प्रदेश के प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिले के पुलिस कप्तान बदल दिए है। प्रतापगढ़ के एसपी आकाश तोमर पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे है। जिसके चलते उन्हें पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसके साथ ही दो जिलों के कप्तान भी बदल गए हैं।
इनको भी मिला ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 3 आईपीएस के तबादले कर दिए है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सतपाल पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ भेजा गया। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर भेजा गया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया।
Also Read: लखनऊ: काकोरी इलाके से अलकायदा के 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )