मैनपुरी जिले में तैनात एक दारोगा की सोमवार की रात मौत हो गयी. दरअसल महर्षि मार्कंडेय के मेले में ड्यूटी के दौरान तबियत खराब होने पर उपचार के लिए ले जाए गए दरोगा ने दिल्ली में दम तोड़ दिया. बीती रात 12 बजे उनकी मौत हुई. दरोगा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत
जानकारी के मुताबिक, 20 जून 2020 को बरनाहल थाने में एसआई 55 वर्षीय संजय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी बुनगोल थाना बरहन जनपद आगरा को तैनात किया गया था. एसआई संजय तब से बरनाहल थाने में ही तैनात थे. घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम बिधूना में महर्षि मार्कंडेय के मेले का आयोजन किया गया था इस मेले में संजय की ड्यूटी लगाई गई थी.
पुलिसकर्मियों ने रखा दो मिनट का मौन
बीते 23 नवंबर को अचानक ड्यूटी करते समय उनकी तबियत खराब हुई तो उन्हें आगरा ले जाया गया. हालत में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया. जहां सोमवार की रात 12 बजे के करीब उनकी मौत हो गई. वरनाहल थाने में पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए शोक जताया.