बॉलीवुड के एक्टर टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और अपने वीडियो और डांस की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने वीडियो शेयर किया है जिस में वो खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. वीडियों में उन्होंने काफी लंबी छलांग लगाई हैं जैसे की टाइगर लगाता है.
https://www.instagram.com/p/Bnn7HCin-VK/?taken-by=tigerjackieshroff
Also Read : Love Sonia Movie Review: लव सोनिया देखने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए
टाइगर श्रॉफ को उन के फैस उन के एक्शन, स्टंट और डांस के लिए पसंद करते हैं. उन के स्टंट जितना आसान दिखाई देता है उतना आसान नहीं होता हैं टाइगर के साथ उन के ट्रेनर भी साथ में होते हैं.
Also Read : रजनीकांत की फिल्म 2.0 का टीजर रिलीज़, भयंकर तबाही मचाते हुए दिखा अक्षय का डेविल लुक
जल्द ही वो करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में दिखाई देगें. उन के साथ नए एक्ट्रेस दिखाई देगी तारा सुतारिया और अन्नया पांडे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म 2019 में रिलीज होगी. टाइगर फिल्म ‘रैम्बो’ के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं और वो ऋतिक के साथ उन्होंने अभी फिल्म साइन की है पर नाम अभी तक जारी नहीं हुआ हैं. इसे पहले टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बागी 2’ में दिखाई दिये थे और फिल्म ने शानदार कमाई की है. फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पाटनी भी लीड रोल में थी. दोनों का अफेयर भी चर्चा में बना था. दोनों कई बार साथ में घूमते नजर आए थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































