हाई कोर्ट ने दिया Tik Tok बैन करने का आदेश, सोशल मीडिया में फूटा यूजर्स का गुस्सा

सोशल: इंडिया में आज कल Tik Tok और Pubg से पूरा देश मनोरंजन में डूबा हुआ है. मद्रास हाई कोर्ट के द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार को Tik Tok App बंद किए जाने के निर्देश के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच चकुा है. इस फैसले के पक्ष में ज्यादातर दर्शक उतरें हैं. वही कुछ लोगों ने इस एप को बंद किए जाने के आदेश पर आश्चर्य जताया है और इस एप के बंद किए जाने का विरोध किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फैसले के पक्ष और विपक्ष में कोल्ड वॉर छिड़ गया है. इस फैसले को सही बताते हुए कुछ लोगों ने टिकटॉक की तुलना Pubg से की है. कुछ का मानना है कि जब Pubg भारत में बैन हो सकता है तो टिकटॉक क्यों नही बंद हो सकता है.


कुछ लोगों ने तो देश के PM नरेंद्र मोदी को इस एप के जल्द से जल्द बंद कि जाने की बात कही है और साथ में पीएम को टैग कर कहा है कि इस एप के जरिये भारत के कल्चर और न्यू पीढ़ी पर काफी बुरा असरा पड़ रहा है. ऐसे में इस एप को बंद करने का फैसला एकदम सटीक है. वहीं टिकटॉक एप पर लड़कों के लड़की बनने पर भी कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा है कि जो लोग टिकटॉक का इस्तेमाल करते हैं उनकी साइकोलॉजी ही करप्ट हो जाए और वह सदा के लिए लड़की बन जाए.


देखिये Tik Tok के वीडियो वाले पोस्ट…







Also Read: पाकिस्तानी किताबों में हिंदुओं के खिलाफ जहर, देश विभाजन हिंदुओं के विश्वासघात का नतीजा


वही सोशल मीडिया पर टिकटॉक एप के दीवानों ने इस फैसले का विरोध जताया है और इस फैसले के खिलाफ याचिका भी डाली है जिसकी सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. बताते चले की यह एप इस समय युवाओं का सबसे फेवरेट एप बन चुका है, ऐसे में इस एप के बंद होने पर युवाओं की जिंदगी पर असर पड़ सकता है. वही मद्रास हाई कोर्ट का कहना है कि इस एप के जरिये युवा पोर्नग्राफी साइट पर आसानी से पहुंच रहे हैं जिससे इनके बाल विकास पर बुरा असर पड़ रहा है. इसलिए इस एप को बंद किया जाना जरुरी है.


Also Read: पाकिस्तान में हर वर्ष हजारों हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कर जबरदस्ती कराई जाती है शादी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )