बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित दारू पीकर मांग रहे जनता से वोट, Video वायरल

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है. वैसे-वैसे ही अपने क्षेत्र के नेताओं के वोट मांगने का तरीका भी एकदम अलग नजर आ रहा है. इसी तरह से फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी गुड्डू पंडित उर्फ श्रीभगवान शर्मा भी वोट मांगने क्षेत्र पहुंचे. परंतु जनता से नेताजी के वोट मांगने का तरीका बहुत ही विचित्र था. दरअसल, नेताजी दारु पिए हुए थे और नशे में धुत थे. साथ ही लोगों को ‘स्वार्थ और समर्पण के बीच के अंतर’ का ज्ञान बांट रहे थे. इसके बाद वो ये कहकर चलते बने कि सुबह कार्यालय पर आ जाना, मैं या अधिकारी होंगे, काम हो जायेगा. बता दें कि गुड्डू पंडित बाहुबली नेता हैं और 2 बार विधायक रह चुके हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी नशे की हालत में ही क्षेत्र पहुंच गए. जहां वोट मंगाते हुए उनका वीडियो बन गया, जो कि वायरल हो रहा है.


Also Read: गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल, SP प्रत्याशी रामभुआल निषाद को दे सकते हैं टक्कर


नशे में धुत नेताजी ने जनता की समस्या का किया तुरंत समाधान

बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित नशे में धुत होकर जनता से वोट मांगते हुए वीडियो में कैद हो गए. नशे में वोट मांगते गुड्डू पंडित ने चंद मिनटों में ही जनता की समस्या का हवा-हवाई समाधान भी कर दिया. 10-20 लोगों से घिरे नेता जी से एक बुजुर्ग आदमी ने शिकायत की कि वोट मांगने तो सब आ जाते हैं, पर काम कोई नहीं करता. इसके बाद उस बुजुर्ग ने कहा कि यहां अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं आया है. इस पर नशे में झूलते नेता जी ने पहले तो ज्ञान बांटते हुए कहा कि मैं आपका काम कर दूं और आप मुझे वोट करें तो ये स्वार्थ होगा और स्वार्थ के मार्ग में कष्ट ही कष्ट है. उसके बाद नेताजी बोले की समर्पण से काम करने वालों का प्रकृति और भगवान भी साथ देते हैं. फिर नेताजी ने कहा सुबह कार्यालय पर आ जाना, मैं या अधिकारी होंगे, काम हो जायेगा.


Also Read: सुल्तानपुर: मेनका गांधी बोलीं- मायावती ने 15 करोड़ में दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, 77 घर हैं उनके पास


जब अपनी सरकार के खिलाफ विधानसभा में रोये थे गुड्डू पंडित

बसपा से विधायक बनने के बाद गुड्डू पंडित ने राजनीति की सीढ़ी और भी तेजी से चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन बसपा की राजनीति में ये तेजी गुस्ताखी मानी जाती है. इसलिए मायावती ने गुड्डू पंडित पर लगाम लगाना शुरु किया, जिससे परेशान होकर एक वक्त ऐसा भी आया जब अपनी ही सरकार के खिलाफ गुड्डू पंडित विधान सभा में फूट फूट कर रोया. मायावती से बगावत कर गुड्डू पंडित ने अपनी जगह सपा में बना ली और साल 2012 के चुनाव में सपा के ट���कट पर दोबारा से विधायक बना साथ सही अपने भाई मुकेश पंडित को भी टिकट दिलवाने में न सिर्फ कामयाब रहा बल्कि उसे भी जीत दिलानें में अहम भूमिका निभाई.


Also Read: बदायूं: BJP प्रत्याशी ने हलफनामे में खुद को बताया अविवाहित, समाजवादी पार्टी में हैं पतिदेव



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )