पति को छोड़ने के बाद प्रेग्नेंट Nusrat Jahan ने स्विमिंग पूल में कराया बोल्ड फोटोशूट, लोग बोले- धोखेबाज़ औरत

बॉलीवुड: बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. नुसरत अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर अपने पति से तलाक को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. वहीँ नुसरत ने इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो स्विमिंग पूल में पानी के साथ अठखेलियां करती नजर आ रही हैं. नुसरत की ये तस्वीरें हर किसी को बेहद पसंद आ रहीं हैं, लेकिन वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आपको बता दें कि नुसरत जहां इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, नुसरत के पति निखिल जैन का कहना है कि ये बच्चा उनका नहीं है. नुसरत की फोटो देख लोग कर रहे ट्रोल..


नुसरत जहाँ की इस वीडियो में कई तरह के लोग कमेंट करते नजर आ रहे हैं. नुसरत जहां ने कैप्शन में लिखा- नो रिस्क, नो स्टोरी। आपको बता दें कि पति के साथ टकराव की खबरों के बाद नुसरत ने अपने एक बयान में कहा था कि निखिल से उनकी शादी अवैध है. इसके बाद उनकी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा था.


Pregnant Nusrat Jahan takes a dip in pool for photoshoot, promotes  contraceptive pills on Instagram - Hindustan Times

Pregnant Nusrat Jahan sets internet ablaze as she takes a dip in the  swimming pool for new photoshoot

Pregnant Nusrat Jahan sets internet ablaze as she takes a dip in the  swimming pool for new photoshoot

Pregnant Nusrat Jahan sets internet ablaze as she takes a dip in the  swimming pool for new photoshoot

वहीँ नुसरत की तस्वीर पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- नुसरत जब तक तुम्हारा हसबैंड तीन बार तलाक-तलाक-तलाक नहीं बोलेगा, तब तक तुम्हारा तलाक गैरकानूनी है. वहीं एक और शख्स ने कहा- रिस्क लेकर स्टोरी मिल गई और साथ में बच्चा भी. अब बस बच्चे के पापा को ढूंढना है.


इसी महीने 10 जून को नुसरत जहां का स्टेटमेंट आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 में बिजनसमैन निख‍िल जैन से तुर्की में हुई उनकी शादी वैलिड नहीं है. निखिल के साथ अपनी ही शादी को अमान्य बताने वाली नुसरत जहां ने बाद में सोशल मीडिया से शादी के सभी तस्‍वीरें भी डिलीट कर दी थीं.


आपको बता दें कि नुसरत जहां और निखिल जैन ने लव मैरिज की थी. दोनों 2018 में एक-दूजे से मिले थे। वहीं, 2019 में बशीरहाट से सांसद बनने के बाद नुसरत ने जून, 2019 में तुर्की के बोरडम में शादी की थी और इसके बाद हनीमून के लिए ग्रीस गए थे. शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. नुसरत ने न सिर्फ अपनी शादी को अवैध बताया था, बल्कि पति निखिल जैन पर आरोप लगाया कि उसने गलत तरीके से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे और गहने निकाले और अवैध तरह से उनका इस्तेमाल किया. नुसरत के मुताबिक, मेरी सहमति के बिना उसने अलग-अलग अकाउंट्स से मेरे पैसों के साथ हेराफेरी की. मैं अब भी इसे लेकर बैंक से लड़ रही हूं और वक्त आने पर सबूत भी दूंगी.


वहीँ नुसरत ने आगे कहा की- वो अपनी शादी या रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर कुछ भी नहीं कहेंगी. मेरे निजी जीवन के मामले जनता के लिए नहीं है. लोग हमेशा मुझे ट्रायल पर रखते हैं. लेकिन इस बार मैं कुछ नहीं कहूंगी. लोगों को मुझे मेरे काम और एक्टिंग से पहचानना चाहिए और किसी से नहीं. वहीं, नुसरत जहां और निखिल के बीच बढ़ते विवाद के बाद नुसरत के पति निखिल जैन ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है. निखिल का कहना है कि नुसरत मेरे नहीं बल्कि किसी और के साथ रहना चाहती है. आपको बता दें कि निखिल जैन कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है.


Also Read: प्रियंका पंडित की ‘नाइटी’ में फ़ोटो पर यूज़र बोला- कपड़े उतार देती तो..एक्ट्रेस के जवाब से शख्स की बोलती बंद


Also Read: Ramayana बनाने वाले Ramanand Sagar की परपोती की हॉट तस्वीरें उड़ा रहीं फैंस की नींद, लोग बोले- भारत की काइली जेनर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )