चंद सालों में इतना बदल गईं हैं TMKOC की सोनू कि पहचानना हुआ मुश्किल, इंटरनेट पर आग लगा रहीं Nidhi Bhanushali की तस्वीरें

बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करीब 20 सालों से चल रहा है, इस सीरियल के सभी कलाकार काफी मशहूर हैं, जिनकी अदाकारी से लेकर कैरेकटर हर किसी को बेहद पसंद भी आते हैं. वहीँ इन दिनों इसी सीरियल की कलाकार जो सोनू का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं से काफी कोहराम मचाती हुई दिखाई दे रहीं हैं. उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो बीच पर हॉट पेंट्स पहनकर पोज करती हुई नजर आईं. अब उन्होंने इंटरनेट पर अपने हॉट अंदाज में अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका अवतार देखकर हर कोई सरप्राइज्ड है.


निधि की वायरल हो रही इन तस्वीरों में उन्होंने ब्लू कलर की डीप नैक ड्रेस पहन रखी है, साथ ही उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए उन्होंने रेड लिपस्टिक लगा रखी है जिसमें वो बेहद आकर्षक लग रहीं हैं. इन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गो ऑन, बर्न अ वाइल.” निधि की इस फोटो को देखने के बाद कई सारे फैंस ने इसपर कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट की और उन्हें गॉर्जियस बताया. निधि ने काफी पहले ‘तारक मेहता…’ शो से एग्जिट ले लिया था लेकिन लोग अब भी उन्हें उनके सोनू के किरदार के जरिए ही पहचानते हैं.


https://www.instagram.com/p/CQnzo3ahUSS/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bf448d9a-0c76-4725-a457-de8fd99839d6

इस तस्वीर से निधि लोगों को बोल्डनेस का डोज़ देती नजर आ रहीं हैं. वहीँ इनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा रखी है. आपको बता दें कि निधि ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और 2019 में उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा के लिए शो से एग्जिट ले लिया था.


Also Read: प्रियंका पंडित की ‘नाइटी’ में फ़ोटो पर यूज़र बोला- कपड़े उतार देती तो..एक्ट्रेस के जवाब से शख्स की बोलती बंद


Also Read: Shehnaaz Gill ने Dabboo Ratnani के फोटोशूट में दिखाया ग्लैमरस अवतार, वायरल हुआ Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )