इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से केवल इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी बेहाल है. प्रचंड तपिश और पुरवा हवा के साथ फिजा में घुली उमसभरी गर्मी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को पागल कर रखा है. प्रदेश में जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है ऐसे में हाल-फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.
इसी क्रम में प्रयागराज पुलिस लाइंस में रखे गए घोड़ों को गर्मी से निजात दिलाने के लिये खास इंतजाम किये गए हैं. पुलिस लाइंस के अस्तबल में घोड़ों के लिए 6 कूलर और 30 पंखे लगाए गए हैं.
Also Read: टिंकल हत्याकांड: मासूम की मौत से दुखी अलीगढ़ पुलिस के सिपाही ने कविता में बयां किया अपना दर्द
आईपीएस अधिकारी और प्रयागराज पुलिस लाइंस के सीओ अमित आनंद ने बताया कि ‘भीषण गर्मी की वजह से घोड़े बेचैन होने लगते हैं. वह चिंघाड़ने लगते हैं और रस्सी तोड़कर भागने की कोशिश करते हैं और कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. इसी के तहत अस्तबल में घोड़ों के लिए 6 कूलर और 30 पंखे लगाए गए हैं. वहीं डॉग स्क्वायड में शामिल कुत्तों के लिए भी कूलर की व्यवस्था की गई है’.
Also Read: DM हो तो ऐसा, गर्मी से बेहाल गरीब बच्चों को देखा तो लगवा दिया अपने ऑफिस का AC
सीओ लाइंस अमित आनंद ने बताया कि ‘कूलर लगने के बाद अस्तबल ठंडा हो गया है और इसके बाद से घोड़ों का व्यवहार भी बदल गया है. घोड़ों के बाद अब पुलिस लाइंस में डॉग स्क्वायड में शामिल कुत्तों के लिए भी कूलर लगाने का काम जारी है.
आपको बता दें कि प्रयागराज में इन दिनों रिकार्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. तापमान कई बार 47-48 डिग्री सेल्शियस का आंकड़ा पार कर गया है. ऐसे में इंसान तो क्या पशु पक्षी भी बेहाल होने लगे हैं. सूरज की तपिश के चलते सड़कों पर दिन चढ़ते ही सन्नाटा पसर जाता है.
गर्मी से रात में भी नहीं मिल रही राहत
पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, झांसी और आगरा जैसे जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया. इसके अलावा वाराणसी, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों के भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहने का अनुमान है. अगले 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )