ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली चार विकटों से करारी हार के बाद भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है. चौथे वनडे में 358 का टारगेट देने के बाद हार का सामने करने वाली टीम इंडिया की गेंदबाजी एक बार फिर से कटघरे में है. इस मैच में हर भारतीय गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए थे जिनमें से स्पिनर युजवेंद्र चहल एक हैं. मोहाली वनडे में चहल ने 10 ओवरों में 80 लुटाएं थे. उन्हें इस मैच में एक विकेट हासिल हुआ था.
इसके बाद कई पूर्व क्रिकटर्स ने युजवेंद्र चहल की आलोचना की थी, लेकिन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने चहल की पैरवी करते हुए उन्हें चैंपियन बताया है और कहा है कि वह सिर्फ इंसान हैं, रोबोट नहीं. मुरलीधरन ने कहा, “आप एक खिलाड़ी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह जब भी मैच खेलेगा, पांच विकेट लेगा.
Also Read: टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने पर बौखलाया पाकिस्तान, ICC को लिखा पत्र
वह चैंपियन गेंदबाज हैं और बीते दो साल से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि उनके पास विविधता है और वह विपक्षी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. यह सिर्फ एक मैच में उनके विफल होने की बात है. विश्वास कीजिए, वह रोबोट नहीं हैं. आप एक खिलाड़ी से हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर उस पर दबाव नहीं डाल सकते.”
ईरापल्ली प्रसन्ना ने भी दिया साथ
पूर्व दिग्गज स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने भी मुरलीधरन की बात को दोहराया है और कहा है कि एक मैच कुछ बदल नहीं देता. प्रसन्ना ने कहा, ‘उन्होंने कितने मैच खेले हैं? लगभग 50 (41)? क्या आप मुझसे कह रहे हैं कि उन्होंने अपने देश के लिए इतने वनडे ऐसे ही खेल लिए? हमें उनके साथ धैर्य रखना होगा. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बीते वर्षों में लेग स्पिन के अच्छे बल्लेबाज बन गए हैं.’
Also Read: IND VS AUS: चौथे वनडे में मिली हार पर कोहली ने लगाई पंत को लताड़, डीआरएस पर उठाए सवाल
उन्होंने चहल की तारीफ करते हुए कहा, ‘चहल के पास योग्यता है और उन्होंने इस बात को साबित भी किया है.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में कंगारू गेंदबाज एडम जाम्पा के प्रदर्शन की चहल से तुलना करने पर प्रसन्ना ने कहा, ‘जाम्पा ने विकेट ले लिए, सिर्फ इसलिए चहल पर सवाल उठे? मुझे नहीं लगता कि यह सही है क्योंकि उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला है.’ गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने कुलदीप जाधव को युजवेंद्र चहल की तुलना में बेहतर गेंदबाज बताया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )