Bigg Boss 14: आज है शो का फिनाले, ये 4 सदस्य बने फाइनलिस्ट, इनका सफर खत्म

आज यानी की छह दिसंबर को बिग बॉस का फिनाले प्रसारित होगा। इसके लिए शनिवार को चार फाइनलिस्ट सिलेक्ट कर किए गए हैं। फिनाले से ठीक एक दिन पहले घर के दो मजबूत सदस्यों को बेघर कर दिया गया। दरअसल, घटती टीआरपी के चलते  शो का फिनाले जल्दी करना पड़ रहा है। हालांकि ये बात भी सामने आ रही है कि फिनाले के बाद भी शो जारी रहेगा।


ये हैं फाइनलिस्ट

जानकारी के मुताबिक, शो के फिनाले कर एक दिन ही पहले निक्‍की तंबोली के बाद राहुल वैद्य शो से बाहर हो गए हैं। निक्की तंबोली को निकाले जाने के कुछ ही घंटों बाद राहुल वैद्य को मुख्‍य द्वार दिखा दिया गया है। बिग बॉस के फैन पेज द खबरी है, निक्की तंबोली के बाद अब राहुल वैद्य को शो से बाहर कर दिया है। घर से अब तक चार सदस्‍य अली गोनी, कविता कौशिक, निक्‍की तंबोली और राहुल वैद्य घर से बाहर हो गए हैं। इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान खुद उन्‍हें घर से बाहर निकलने के लिए कहते हैं।


बता दें कि उनके बाहर निकलने के साथ, शो को आखिरकार अपने चार शीर्ष प्रतियोगी मिल गए हैं। इन प्रतियोगियों में- एजाज खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन का नाम शामिल है। इम्युनिटी स्टोन जीतने के बाद एजाज ‘बिग बॉस 14’ के पहले फाइनलिस्ट बने जबकि अभिनव ‘शिप’ टास्क में चार अन्य प्रतियोगियों को हराने के बाद दूसरे फाइनलिस्ट के रूप में उभरे।


फिनाले के बाद भी चलेगा शो

बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स ने पहले ही छह चैलेंजर्स की एंट्री का एलान कर दिया है। ये लोग फिनाले के बाद घर में आयेंगे। इस लिस्ट विकास गुप्ता, अर्शी खान, राखी सावंत, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी और राहुल महाजन जैसे लोग बिग बॉस 14 में और तड़का लगाएंगे, जोकि अबतक इस सीजन से गायब रहा है।


Also read: Bigg Boss 14: बोरिंग सदस्यों से दर्शकों के साथ मेकर्स भी परेशान, बताई फ्लॉप होने की वजह


इस ऐलान के बाद लोगों ने अंदेशा लगाना शुरू कर दिया है कि ये लोग वह विजेता की ट्रॉफी जीतने के लिए लड़ेंगे या टीम बनाकर कोई अन्य ट्विस्ट लाएंगे। बिग बॉस 14 जनवरी 2021 तक चलने वाला है और उससे पहले बंद नहीं होगा। यह सभी चैलेंजर्स मिलकर शो में वो मसाला लाएंगे जो शुरुआत में नहीं था। बताया जा रहा है कि अली गोनी बिग बॉस 14 में वापसी करेंगे, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )