यूपी विधानमंडल का 8वां दिन आज,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बुरी खबर, फटाफट करें चेक

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज अपने आठवें दिन में प्रवेश कर चुका है। विधानसभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा जारी है, जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय पर बड़ा बयान दिया। वहीं, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। इसके अलावा, झांसी में नवजात शिशुओं की मौत के मामले को लेकर मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। इस सत्र में कुल 11 दिन होंगे, और यह 5 मार्च तक चलेगा।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय पर मंत्री का बयान

यूपी विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने स्पष्ट किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में किसी तरह की वृद्धि नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है।

Also Read – भारत की इकोनॉमी को सुपरचार्ज करेगा अदाणी ग्रुप, 5 साल में होगा 5 लाख करोड़ का निवेश

पशुपालन मंत्री द्वारा आवारा पशुओं से सुरक्षा के उपाय

पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने विधानसभा में बयान देते हुए बताया कि आवारा पशुओं से होने वाले हादसों को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत, गोवंश के गले में रेडियम पट्टे लगाए जाएंगे, ताकि वे रात के समय भी आसानी से दिखाई दे सकें और हादसों की संभावना कम हो।

झांसी में नवजात शिशु मृत्यु पर मंत्री का विवादित बयान

मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर ने झांसी में नवजात शिशुओं की मौत का मामला उठाया, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्षी नेता पर तीखा हमला किया। मंत्री ने आरोप लगाया कि सवाल पूछने पर वे आहत हो जाते हैं। रागिनी सोनकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मंत्री जी से सवाल नहीं पूछे जाएंगे, तो वह उनका बहिष्कार करेंगी।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)